बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 156 अंक लुढ़का - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 जून 2017

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 156 अंक लुढ़का

sensex-fall
मुंबई, 12 जून, बंबई शेयर बाजार में आज निवेशकों की मुनाफा वसूली का जोर रहा। कारोबार के शुरआती दौर में मुनाफा वसूली का जोर रहने से संवेदी सूचकांक 156 अंक लुढ़क गया। आज दिन में जारी होने वाले आथिर्क आंकड़ों को देखते हुये कारोबारियों ने सतर्कता बरती। एशियाई बाजारों में भी आज नरमी का रख रहा। ब्रिटेन में त्रिशंकु संसद के चुने जाने और फ्रांस के संसदीय चुनावों के पहले दौर के परिणाम की प्रतीक्षा में तमाम एशियाई बाजारों में गिरावट का रख रहा। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरआती दौर में 155.91 अंक यानी 0.49 अंक गिरकर 31,106.15 अंक रह गया। विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों के सूचकांक में से प्रोद्योगिकी, आईटी, पूंजीगत सामान, बैंक, सार्वजनिक उपक्रमों, बिजली, आटो, तेल एवं गैस के समूह सूचकांक में गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचें जा निफ्टी सूचकांक भी शुरआती दौर में 45.35 अंक यानी 0.46 प्रतिशत घटकर 9,622.90 अंक रह गया। आज शाम जारी होने वाले अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मई के खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित आंकड़ों की प्रतीक्षा में कारोबारियों ने मुनाफा वसूली पर जोर रखा। डालर के मुकाबले रपये में गिरावट का भी बाजार पर असर रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 0.36 प्रतिशत, हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरआती कारोबार में 1.02 प्रतिशत नीचे रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.24 प्रतिशत नीचे रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: