विशेष : शनिदेव के वाहन पक्षी गिद्ध की कथा । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 जून 2017

विशेष : शनिदेव के वाहन पक्षी गिद्ध की कथा ।

  • आखिर क्यों गिद्ध को , वाहन के रुप मॆ स्वीकार किये शनिदेव ॥

shani-dev
मधुबनी - प्रतिभा सिंह निधि - गिद्ध जो सांपों या अन्य छोटे जीवों को नष्ट करने वाले प्राणी है । साँप एवं अन्य छोटे जीवों के लिये बहुत ही क्रूर एवं अन्यायी थे गिद्ध महाराज । इसी क्रूरता के कारण ही नष्ट होने वाले थे गिद्ध की पूरी प्रजाति । तभी शनिदेव की महिमा उनपर पड़ी एवं उनके प्रजाति को एक नयी जीवन प्रदान की । बात उस समय की है जब गिद्ध के कारण नागलोक का पूरा स्तित्व ही मिटने लगा था । सभी नाग , नाग देवता से अपनी सुरक्षा के लिये त्राहिमाम करने लगे । नाग एवं गिद्धों मॆ घमासान युध्द हुआ । जिसमें गिद्ध को पराजित होना पड़ा । तब नागराज ने गिद्धों के प्रजाति को ही नष्ट करने के लिये श्राप देने लगे । उधर युध्द हारने के बाद गिद्ध को आभास हुआ की वो गलत थे । नागलोक पर इतना अन्याय नहीँ करना चाहिये था । जब नागराज गिद्ध को मृत्यु दंड देने वाले थे , तभी शनिदेव प्रकट हुए और नागराज से बोले कि आप गिद्ध को जो दंड देना चाहते हैं , वो दीजिये परंतु मृत्यु दंड नहीँ दे । क्योंकि इस लोक मॆ संतुलन बनाने के लिये गिद्ध प्रजाति का होना ज़रूरी है । नागराज शनिदेव का बात सुनकर सोच मॆ पर गये । उन्होंने सोचा कि गिद्ध ने नागलोक पर बहुत अन्याय किये हैं , उसे मृत्यु दंड मिलना ही चाहिये । फ़िर गिद्ध के प्रजाति को ही नष्ट करने लगे । शनिदेव को नागराज के हठ को देखकर बहुत क्रोध आया । उन्होने जिस जल मॆ नागलोक था उसी जल को नष्ट करने लगे । शनिदेव के क्रोध को देखकर , जल देवता प्रकट हुए और नाग देवता को सूर्यपूत्र शनिदेव से अपनी गलती की छमा माँगने के लिये कहा । तब नाग देवता ने अपनी गलती पर पछतावा करते हुए गिद्ध को मृत्यु दंड से मुक्त कर दिया । तब गिद्ध ने शनिदेव को अपनी प्राण वापसी के लिये उनकी ऋणी बन गये और शनिदेव के लाख मना करने पर भी  उनकी वाहन बनने की स्वीकृत शनिदेव से ले लिये ।लेकिन शनिदेव तो पापों और अन्यायों से सभी को मुक्त करने वाले इस सृष्टि के पूरे जगत मे  एक मात्र देवता हैं ।   गिद्ध एक तृषकृत प्राणियों मे माने जाते थे , उसी दिन से गिद्ध को नयी जिंदगी मिली और शनिदेव के साथ -साथ उन्हे भी पूजा जाने लगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: