गोलीकांड में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को एक एक करोड देने की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 जून 2017

गोलीकांड में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को एक एक करोड देने की घोषणा

shivraj-announce-one-crore-for-dead-farmer
भोपाल, 06 जून, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसाैर जिले के पिपल्यामंडी में आज गोलीचालन पर दुख जताते हुए इस घटना में मारे गए किसानों के परिजनों को एक एक करोड रूपए की सहायता और एक एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार घायलों का नि:शुल्क इलाज कराएगी और उन्हें सहायता के रूप में पांच पांच लाख रूपए देगी।  सूत्रों ने कहा कि मृतकों के एक एक परिजन को योग्यतानुसार सरकारी सेवा में रखा जाएगा। प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि घायलों का बेहतर से बेहतर और नि:शुल्क इलाज कराया जाए।  पिपल्यामंडी में आज किसानों के उग्र प्रदर्शन के दौरान गोली चलने के कारण छह लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम दो व्यक्ति घायल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: