सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार साथ नहीं होते : रविशंकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 जून 2017

सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार साथ नहीं होते : रविशंकर

social-justice-corruption-ravi-shankarगोपालगंज 11 जून, केंद्रीय विधि एवं न्याय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार के सामाजिक न्याय के दावों और गठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के लग रहे आरोपों पर आज कहा कि सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार साथ-साथ नहीं होते। श्री प्रसाद ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में इन दिनों भ्रष्टाचार की एक-एक परत खुल रही है लेकिन सुशासन बाबू (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) क्या कर रहे हैं यह आमलोगों को पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने श्री यादव को उनके 70वें जन्मदिन की बधाई देते हुये कहा कि सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार साथ-साथ नहीं होता, इस पर उन्हें विचार करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का विवरण देते हुये कहा कि सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान उसके दामन पर कोई दाग नही लगा पाया है क्याेंकि अब बिचैलियों का प्रवेश बंद हो चुका है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत दो करोड गैस के चूल्हे गरीबों के बीच वितरित किये जा चुके हैं। झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओ को अब हाथ में कालिख नही लगानी पड रही है। इनमें 6,80,000 महादलित परिवार को गैस चूल्हे एवं कनेक्शन दिये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: