सोशल मीडिया का हो रहा गलत इस्तेमाल: रणदीप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2017

सोशल मीडिया का हो रहा गलत इस्तेमाल: रणदीप

social-media-has-being-misused-randeep
नयी दिल्ली, 02 जून, सोशल मीडिया पर पिछले दिनों अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। रणदीप ने कहा है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल कुछ लोग भ्रम फैलाने के लिये कर रहे हैं। लोग ‘लाइक’ और ‘रिट्वीट’ करके सोचते हैं कि उनकी जिम्मेदारी पूरी हाे गयी लेकिन एेसा कुछ नहीं है। यह राजनीति के लिये इस्तेमाल होने लगा है जहां एक तरफ के लोग दूसरी तरफ के लोगों के लिए अभद्र भाषा तक का इस्तेमाल करने लगते हैं पर किसी मसले का कोई हल नहीं निकलता है। उन्होंने कहा, “ हमारा देश शांतिप्रिय देश है लेकिन आज कल किसी दूर दराज के इलाके की घटना को ऐसे पेश किया जाता है जैसे पूरा देश जल रहा हो। एक बार मुझे भी ऐसा लगा कि क्या पूरे देश की स्थिति खराब हो गयी है लेकिन मैनें जब सहारनपुर के लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि एक-दो गांव छोड कर कहीं हालात गड़बड नहीं है। लोग कह रहे है कश्मीर जल रहा है, हाल ही में मैं कश्मीर गया, वहां के जन प्रतिनिधि, प्रशासन, स्थानीय लोगों और सेना से बातचीत की तो पता चला की कश्मीर के 22 जिलों में से सिर्फ ढाई जिलों में समस्या है अौर यहां बैठ कर लग रहा था कि पूरा कश्मीर जल रहा है। ” अभिनेता ने कहा कि सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में युवा जुड़े हुये हैं और ऐसे में इस तरह की अफवाहों से वे प्रभावित हो रहे हैं। गायक अभिजीत को ट्विटर से हटाये जाने पर उन्होंने कहा, “ मैं मानता हूं की उनकी भाषा ठीक नहीं थी , लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ उनकी ही भाषा सही नहीं थी। दूसरी तरफ के लोगों की भी भाषा अभ्रद थी, जिनमें महिलायें भी शामिल थीं। सोनू निगम ने ध्वनी प्रदूषण का मुद्दा उठाया तो उसे भी धर्म से जोड़ दिया गया। ” रणदीप ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें लिखा था, “अगर आप मुस्लिम हैं और अचानक आपको लगने लगा है कि आप यहां असुरक्षित हैं जहां आप हजारों सालों से रह रहे हैं, वहां आप महफूज नहीं हैं। अगर आप दलित हैं और आपको लग रहा है कि जिंदगी के हर मूमेंट पर आपको बेइज्जत किया जा रहा है। अगर आप हिंदू हैं और अचानक आपको महसूस हो रहा है कि हर तरफ गायों की हत्या की जा रही है। अगर आप जैन हैं और अचानक आपको लगने लगा है कि आपको अपने धर्म के साथ समझौता करना पड़ रहा है, आपकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अगर पंजाबी हैं और सोचते हैं कि सभी युवा ड्रग ले रहे हैं तो - बस एक काम कीजिए सोशल मीडिया से दूर हो जाइए, समाचार मत देखिए, धार्मिक मामलों पर की जाने वाली बहस से दूर रहिए। अपनी चारों तरफ अपने उन दोस्तों को देखिए जो दूसरी जाति और धर्म के हैं आपको लगेगा कि आप दुनिया के सबसे अच्छे देश में रह रहे हैं। ” रणदीप से जब सोनू निगम और राम गोपाल वर्मा जैसे सितारों के ट्विटर से हटने के बारे के पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा, “धीरे-धीरे अब कई लोग सोशल मीडिया से दूर होते जाएंगे, क्योंकि ये सिर्फ दिमाग खपाने वाली जगह बनता जा है। मैं मानता हूं कि ट्विटर से कोई बदलाव नहीं आने वाला है। अगर आपको बदलाव लाना ही है, तो अपने आस-पास आप खुद बदलाव लाएं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सब लोग सोशल मीडिया छोड़ दें। मेरा कहना है कि आप सोच समझकर अपनी राय कायम करें और फिर अपनी बात कहें।

कोई टिप्पणी नहीं: