जीत-हार की बजाय खेल महत्वपूर्ण : कुलपति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 30 जून 2017

जीत-हार की बजाय खेल महत्वपूर्ण : कुलपति

sports-important-vc
दुमका : किसी भी प्रतिस्पर्धा में जीत-हार खेल का एक पहलू मात्र है। महत्वपूर्ण यह है कि खेल पूरी खेल भावना के साथ खेला जाए। विगत दो दिनों में जिस खेल भावना के साथ   बिद्यार्थियोंं  ने  इस टूर्नामेंट को सफल बनाया है वह निश्चित रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने विगत दो दिनों से इंडोर स्टेडियम दुमका में चल रहे चांसलर बैडमिंटन ट्रॉफी टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना देते हुए  उपरोक्त  बातें कही। इस अवसर पर अपने संबोधन में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉक्टर सत्यनारायण मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एक दूसरे से जोड़ने का सबसे कारगर माध्यम है। यह समाज में परिवर्तन लाने का भी एक व्यवहारिक साधन है । अवसर पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के डी एस डब्ल्यू डॉक्टर ए एन पाठक , जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे , विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ.रंजीत कुमार सिंह तथा जिला कला संस्कृति  एवं  खेलकुद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार ने भी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी । इससे पूर्व रांची विश्वविद्यालय की महिला एवं पुरुष टीम ने एकल एवं युगल मुकाबले जीतकर इस वर्ष का चांसलर बैडमिंटन ट्रॉफी 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया महिलाओं के एकल मुकाबले में रांची विश्वविद्यालय की शबनम नाज ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की साक्षी कुमारी को 21-15 तथा 21-12 से तथा पुरुषों के एकल मुकाबले में रांची विश्वविद्यालय के जिम्मी डेविड एक्का ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के रानू राणा को 21-19 तथा 21-12 से परास्त किया । युगल मुकाबले में रांची विश्वविद्यालय की जीनत और शबनम की जोड़ी ने सिदो कान्हु विश्वविद्यालय की साक्षी कुमारी और पूनम की जोड़ी को 21-08 और 21-12 के अंतर से तथा पुरुषों के युगल मुकाबले में जिमी डेविड एक्का तथा सतीश की जोड़ी ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के आकाश कुमार मंडल तथा रानू राणा की जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19 21-15 तथा 21-08 से परास्त कर खिताब पर कब्जा जमाया ।  विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की टीम को पुरुष तथा महिला वर्ग का सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम आंका गया । सिदो कान्हु विश्वविद्यालय दुमका के खिलाड़ी रानू राणा पुरुष वर्ग में जबकि रांची विश्वविद्यालय की शबनम नाज महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आंकी गई ।  इस अवसर पर SP कॉलेज के खेल पदाधिकारी हिमांशु डुंगडुंग, SP महिला कॉलेज की रीना लाकड़ा ,मोहम्मद निजाम आदि के साथ विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक/ शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: