भारत द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2017

भारत द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति

srilanka-president-join-yoga-camp
कोलंबो, 17 जून, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने यहां भारतीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित योग कार्यक््रम में हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में एकत्र योग प्रेमियों के साथ विभिन्न आसन किए। इस अवसर पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संदेश भी दिखाए गए। भारतीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित योग कार्यक््रम में सिरीसेना ने कई योग आसन किए तथा श्रीलंका में सक््रयि योग संस्थानों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधु ने संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए प्रयासों का जिक््र किया। उन्होंने कहा कि दुनिया अब योग को बेहतर स्वास्थ्य की एक मानव संपदा के तौर पर देख रही है। इस आयोजन के पश्चात श्रीलंका में योग संबंधी विभिन्न गतिविधियां भी होंगी जिनमें योग रोड शो भी होगा। इस योग रोड शो में दर्जनों योग प्रशिक्षक बस से पोलोनरूवा, सिगिरिया, óािंकोमाली, बट्टीकलोआ, कातरागामा, गाले, जाफना और कोलंबो सहित श्रीलंका के विभिन्न हिस्सों में जाएंगे तथा योग का प्रचार प्रसार करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: