मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में आरोपी तीन दिन की पुलिस हिरासत में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 जून 2017

मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में आरोपी तीन दिन की पुलिस हिरासत में

threee-arrest-in-ballabhgadh-train-killing
नयी दिल्ली/बल्लभगढ़ 24 जून, रियाणा के बल्लभगढ़ में ट्रेन में मुस्लिम समुदाय के एक युवक जुनैद की हत्या के मामले में स्थानीय अदालत ने एक आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) ने गिरफ्तार किया। उसके बाद उसे आज स्थानीय अदालत ने पेश किया गया, जिसने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“ हम और साक्ष्य जुटाने और पीड़ितों से मिली जानकारी अका मिलान करने की कोशिश कर रहे हैं। ” हालांकि पुलिस ने आरोपी की पहचान बताने से इन्कार किया। इस घटना में घायल हुए युवक हाशिम को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गयी है जबकि दूसरा घायल युवक शकीर अभी अस्पताल में भर्ती है। इस बीच, वृंदा करात, सांसद मोहम्मद सलीम, सुरिन्दर मलिक समेत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं की एक टीम ने जुनैद, शकीर और हाशिम के परिवारों से मुलाकात की। माकपा की हरियाणा इकाई ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात को दिल्ली-मथुरा ट्रेन में कुछ लोगों ने सीट को लेकर विवाद होने पर जुनैद पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी जबकि उसके दो भाइयों को घायल कर दिया। ये सभी ईद की खरीदारी करने के बाद ट्रेन से दिल्ली से फरीदाबाद जिले में अपने गांव लौट रहे थे। बल्लभगढ़ में कुछ लोग उनके डिब्बे में घुस गए और सीट को लेकर उनसे झगड़ा करने लगे। घटना में मारे गए युवक की पहचान जुनैद(17) के रूप में हुई जबकि हाशिम (21) और शकीर(23) गंभीर रूप से घायल हो गये। जीआरपी ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: