झाप्रसे के 22 अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के उप विकास आयुक्त बदले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2017

झाप्रसे के 22 अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के उप विकास आयुक्त बदले

transfer-in-jharkhand
रांची 17 जून, झारखंड सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है।  इस संबंध में राज्य के कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने आज यहां अधिसूचना जारी कर दी। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जामताड़ा के उप विकास आयुक्त कुमार मिथिलेश प्रसाद को संयुक्त सचिव, श्रम विभाग बनाया गया है जबकि रांची के उप विकास आयुक्त विरेंद्र कुमार सिंह को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग, उपविकास आयुक्त पलामू रविशंकर वर्मा को संयुक्त सचिव कृषि विभाग, उप विकास आयुक्त साहेबगंज राज कुमार को अपर मनरेगा आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह उपविकास आयुक्त गढ़वा जगत नारायण प्रसाद को परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण सिमडेगा के पद पर पदस्थापित किया गया है। उप विकास आयुक्त धनबाद गणेश कुमार को संयुक्त सचिव गृह आपदा, उप विकास आयुक्त गोड्डा मुकुन्द दास को संयुक्त सचिव पर्यटन विभाग, परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण जमशेदपुर परमेश्वर भगत को संयुक्त सचिव योजना एवं वित्त, परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण सिमडेगा विश्वनाथ माहेश्वरी को समेकित जनजाति विकास अभिकरण जमशेदपुर का परियोजना निदेशक बनाया गया है। अधिसूचना के अनुसार, समेकित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक लालचंद डाडेल को संयुक्त सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय, संयुक्त सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अवधेश कुमार पांडैय को परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण पाकुड़, परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण रांची अरूण वाल्टर सांगा को परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण सरायकेला-खरसावां, अधिसूचित उपविकास आयुक्त जामताड़ा भोर सिंह यादव को अपने कार्यो के साथ अगले आदेश तक परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण जामताड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, संयुक्त निदेशक श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के पद पर पदस्थापित संजय बिहारी अम्बष्ठ को अपर समाहर्त्ता पलामू, उपनिदेशक भविष्य निधि निदेशालय विनोद कुमार झा को अपर समाहर्त्ता चतरा, प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी धनबाद विजय कुमार गुप्ता को अपर समाहर्त्ता रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार रंजन को जिला भू अर्जन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन के लिए सेवा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सौंपी गयी है। जबकि उप परीक्षा नियंत्रक झारखंड लोक सेवा आयोग मोहम्मद जियाउल अंसारी को अवर सचिव योजना एवं वित्त विभाग और प्रतीक्षारत बुढ़ाय सारू को अंचल अधिकारी के पद पर पदस्थापन के लिए सेवा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को सौंपी गयी है। जिन पदाधिकारियों के स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन किया गया है लेकिन यदि उनका स्थानांतरण अन्यत्र नहीं किया गया है तो कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान सुनिश्चित करने को कहा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: