तेलंगाना के लोगों के हित के लिए करूंगा संघर्ष : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 3 जून 2017

तेलंगाना के लोगों के हित के लिए करूंगा संघर्ष : राहुल

will-struggle-for-the-benefit-of-telangana-people-rahul
नयी दिल्ली, 02 जून, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना राज्य की स्थापना की तीसरी सालगिरह पर राज्य के लोगों को आज शुभकामनाएं दी और कहा कि वह और उनकी पार्टी वहां के लोगों की आंकाक्षांओं को पूरा करने के लिए निरंतर संघर्ष करेगी। श्री गांधी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने राज्य की स्थापना को लेकर जो सपने देखे थे और नया राज्य बनाने के बाद उन्होंने जो उम्मीद की थी, कांग्रेस उन्हें पूरा करने के लिए संघर्ष करेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘तेलंगाना के लोगों को राज्य के गठन की तीसरी वर्षगांठ पर शुभकामनाएं। राज्य की स्थापना जिन उम्मीदों और सपनों को लेकर की गयी थी कांग्रेस और मैं उन्हें पूरा करने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।” राज्य के सांगारेड्डी में गुरूवार को हुई विशाल ‘प्रजा गर्जना रैली’ की सफलता पर भी कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट करके लोगों को बधाई दी और कहा, “तेलंगाना के लोगों ने प्रजा गर्जना रैली को असाधारण रूप से सफल बनाने के लिए जो उत्साह दिखाया उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।”

कोई टिप्पणी नहीं: