गुजरात में बाढ में बह गये 17 लोगों के शव मिले, 14 एक ही परिवार के - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 जुलाई 2017

गुजरात में बाढ में बह गये 17 लोगों के शव मिले, 14 एक ही परिवार के

17-bodies-found-in-flood-water-in-gujarat-14-belongs-to-same-family
पालनपुर, 26 जुलाई, गुजरात के गंभीर रूप से बाढग्रस्त बनासकांठा जिले के थरा थाना क्षेत्र में आज रूणी खारियां गांव के निकट बनास नदी के समीपवर्ती क्षेत्र से बाढ में बह गये 17 लोगाें के शव मिलने से आज सनसनी मच गयी, इनमें से 14 एक ही परिवार के बताये गये हैं, मृतकों में सात महिलाएं तथा एक बच्चा भी शामिल बताया गया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग भारी वर्षा के चलते आयी बाढ में अपने घर के छत पर चढे थे पर बाद में पानी का स्तर बढ जाने से बह गये। पानी के कुछ उतरने पर इनके शव आज मिले। थरा के थाना प्रभारी ए डी परमार ने बताया कि अब भी आसपास के कई गांवों में पानी भरा है और सेना तथा अन्य एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। जबरदस्त वर्षा और पडोसी राजस्थान से पानी के जबरदस्त बहाव के कारण जिले के कई हिस्से पूरी तरह जलमग्न हो गये थे। इनमें से कई में अब भी पानी भरा है। व्यापक पैमाने पर राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। इस दौरान बडे पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। सैकडो पशुओं की भी मृत्यु हुई है। आधिकारिक आंकडो के अनुसार अकेले बनासकांठा में ही 20 लोगों की मौत हुई है। कुल मौतों की आधिकारिक संख्या 111 हो गयी है। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बाढ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: