बिहार : 21 जुलाई को पटना वि॰वि॰ पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ का प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

बिहार : 21 जुलाई को पटना वि॰वि॰ पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ का प्रदर्शन

  • लाॅ काॅलेज में प्रवेश परीक्षा पूर्व तैयारी कराएगा ए॰आई॰एस॰एफ॰, 23 जुलाई से शुरू होगा स्टडीज सर्किल, 31 जुलाई को छात्र युवा कन्वेंशन।

aisf-protest-at-patna-law-college
पटना काॅलेज:- आज ए॰आई॰एस॰एफ॰ पटना विश्वविद्यालय इकाई की बैठक पटना काॅलेज में हुई। बैठक में अगामी 27 जुलाई को वि॰वि॰ मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। छात्रसंघ चुनाव, छात्रावासों आवंटन, आर्ट काॅलेज में स्थायी प्राचार्य व एम॰एफ॰ए॰ की पढ़ाई, शोध के नये छात्रों के लिए नये परिनियम की मंजूरी आदि मसलों को लेकर प्रदर्शन होगा। बैठक में तय किया गया कि पटना लाॅ काॅलेज के प्रवेश परीक्षा की तैयारी सीनियर छात्र निःशुल्क करायेंगे। इसमें नये छात्रों को प्रवेश परीक्षा के सिलेबस, परीक्षा पद्धति आदि से अवगत कराया जाएगा। 1 अगस्त से 5 अगस्त तक चलने वाले इस क्लास प्रबंधन ए॰आई॰एस॰एफ॰ करेगा। इसके लिए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के जिला सह-सचिव अमित कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया है। कमिटी में संगठन के पटना लाॅ काॅलेज अध्यक्ष मंगल राज, सचिव विजय कुमार विमल, पंकज एवं बिक्रांत शामिल हैं। वहीं अगामी 31 जुलाई को आई॰एम॰ए॰ हाॅल में होने वाले शिक्षा व रोजगार को लेकर होने वाले छात्र युवा कन्वेंशन में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के साथी भाग लेंगे। जबकि ए॰आई॰एस॰एफ॰ जिला ईकाई द्वारा 23 जुलाई से हर रविवार आयोजित स्टडीज सर्किल के पीयू से भी छात्र भागीदारी करेंगे। यह बी॰एम॰ दास रोड स्थित मैत्री शांति भवन मंे होगा। इस बार माक्र्सवाद एवं जी॰एस॰टी॰ पर दो अलग-अलग सत्रों में बात होगी। बैठक की अध्यक्षता राकेश प्रसाद ने की। बैठक में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, पीयू सचिव संदीप कुमार शर्मा, राज्य परिषद् सदस्य विद्यानंद, मनीष कुमार, शेखर सुमन, दिनेश कुमार, अखिलेश, आफताब आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: