बिहार : कन्हैया और जिग्नेश की बेवजह गिरफतारी के खिलाफ फुटा आक्रोश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

बिहार : कन्हैया और जिग्नेश की बेवजह गिरफतारी के खिलाफ फुटा आक्रोश

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पी.यू. गेट पर फुका पुतला, राज्य के कई जिलों में फुटा गुस्सा

aisf-protest-for-kanhaiya-jignesh-arrest
पटना:- गुजरात में कल बुधवार को जे.एन.यू. छात्रसंघ के पुर्व अध्यक्ष और आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के नेता कन्हैया कुमार और उना दलित के नेता जिग्नेश मेवानी सहित सैकड़ो प्रगतिशील लोगों की गिरफतारी के खिलाफ पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूका गया। आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन और आॅल इण्डिया युथ फेडरेशन के बैनर तले आज पटना विश्वविद्यालय गेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला आक्रोशित छात्रों ने फूॅका। गौरतलब है कि गुजरात के उना में दलित पर बर्बर दमन किया गया था। उना में इसके खिलाफ जोरदार आन्दोलन किया गया था। उना आन्दोलन के एक वर्ष पूरा ोिने पर कल मेंहसाना अहमदाबाद से आजादी यात्रा निकाला जाना था, जिसमें कन्हैया, जिग्नेश और हजारो लोग शामिल हुए और इसी दौरान कन्हैया जिग्नेश और सैकड़ों लोगों की गिरफतारी हुई। कन्हैया, जिग्नेश की गिरफतारी क्यों नरेन्द्र मोदी जवाब दे, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला नही सहेंगे, लोकतंत्र की हत्या नही सहेंगे, नरेन्द्र मोदी के इशारों पर गुजरात पुलिस नाचना बंद करो, छात्र-युवाओं पर हमला बंद करो आदि रोषपूर्ण नारा लगाते हुए छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूॅका। पुतला दहन के बाद ए.आई.एस.एफ के जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय कुमार की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुआ। सभा को संबोधित करते हुए के ए.आई.एस.एफ राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को गिरफतार करके केन्द्र व गुजरात सरकार पूरे देश के छात्र नौजवानों के गुस्सों को दबा नही सकती। प्रधानमंत्री आर.एस.एस. के एजेंडो को लागू कर देश में अस्थिरिता का माहौल बना रही है, जबकि कन्हैया कुमार ने आर.एस.एस.के कार्यगुजारियों से आवाम को परिचित कराया है जिससे प्रधानमंत्री के गुस्से का अंदाजा लगाया जा सकता है। ए.आई. वाई.एफ. के राज्य सचिव रौशन कुमार ने कहा कि केन्द्र की सरकार सत्ता में आई तब से सबसे ज्यादा निशाने पर छात्र नौजवान एवं कमजोर तबके के लोग हैं। मोदी सरकार ने रोजगार पर हमला बोला जिसके खिलाफ निरंतर गुस्सा बढ़ता जा रहर है। सरकार के खिलाफ बढ़ता गुस्सा किसी भी प्रकार के दमन से थमेगा नही। इस मौके पर ए.आई.एस.एफ. के राज्य सह सचिव रंजीत पंडित, राज्य कार्यकारणी सदस्य रजनीकांत कुमार, राज्य पार्षद विद्यानन्द, सुभाष पासवान, राजीव किशोर, बिटू कुमार, संदीप कुमार, मीर सैफ अली, विकास कुमार, आनंद कुमार, तौसीफ़ आलम, आदित्य नारायण, प्रभात कुमार मिश्र सहित सैकड़ो छात्र नौजवान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: