देश में युद्ध के लिए पर्याप्त है गोला बारूद : जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2017

देश में युद्ध के लिए पर्याप्त है गोला बारूद : जेटली

ammunition-is-enough-for-war-in-the-country-jaitley
नयी दिल्ली 25 जुलाई, रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने युद्ध के लिए 10 दिन का ही गोला बारूद होने संबंधी एक रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में आयुध सामग्री है और इसकी खरीद प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। श्री जेटली ने आज राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव द्वारा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की गत दिनों संसद में पेश रिपोर्ट का हवाला देते हुये पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक मत्वपूर्ण मुद्दा है लेकिन 2013 का मामला है। अब हथियारों की खरीद प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और इसके लिए अधिकारों को विकेन्द्रित किया गया है तथा हाल ही में आवश्यक गोला बारूदों की खरीद की गयी है। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट एक समय विशेष के सन्दर्भ में दी गयी है लेकिन उसके बाद इस में काफी प्रगति हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि कैग की रिपोर्ट पर हम चर्चा नहीं करते लेकिन लोक लेखा समिति में इस पर विचार होने की संभावना है। श्री जेटली के बयान पर कांग्रेस के आंनद शर्मा ने कहा कि तीन वर्ष से यह सरकार क्या कर रही थी। सरकार ने तो मात्र दस दिन पहले एक समिति गठित कर खरीद बिक्री की प्रक्रिया को सरलीकृत किया है। श्री शर्मा की इस बात का कई विपक्षी सदस्यों ने भी समर्थन किया और बोलना चाहा तो उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि अगर वे इस पर विस्तृत चर्चा चाहते है तो नोटिस दें।

कोई टिप्पणी नहीं: