कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : अमर कुमार बाउरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जुलाई 2017

कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : अमर कुमार बाउरी

art-culture-need-to-raise-amar-kumar-bauri
रांची 10 जुलाई, झारखंड के कला एवं संस्कृति मत्री अमर कुमार बाउरी ने आज कहा कि राज्य में में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसके तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। श्री बाउरी ने यहां सूचना भवन के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दुहराते हुये कहा कि वर्तमान में राज्य के नौ जिलों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और आने वाले वर्षों में अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के झारखंड कला मंदिर में गायन-वादन एवं नृत्य की 11 विधाओं का प्रशिक्षण प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को दी जाती है। कलाकारों के लिए यहां छात्रावास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आड्रे हाउस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। आड्रे हाउस का संरक्षण एवं विकास का कार्य किया गया है तथा इसे आर्ट गैलरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण एवं विकास कार्य किया जाना है। इसके तहत पलामू किला, राजमहल का किला, ईचाक मंदिर समूह, ईटखोरी के संग्रहालय का निर्माण एवं संरक्षण, नवरत्नगढ़ किला और टांगीनाथ मंदिर शामिल हैं। शीघ्र ही इनके संरक्षण और विकास का कार्य शुरू कर दिया जएगा। संवाददाता सम्मेलन में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव राहुल शर्मा, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के. के. सोन और खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेशक रणेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: