बासुकिनाथ : केसरिया वस्त्रधारियों का सैलाव उमड़ पड़ा है बासुकिनाथ धाम में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

बासुकिनाथ : केसरिया वस्त्रधारियों का सैलाव उमड़ पड़ा है बासुकिनाथ धाम में

basukinath-kanwar-yatra
बासुकिनाथ (दुमका) से अमरेन्द्र सुमन, प्रतिदिन की भांति दिन गुरुवार को भी फौजदारी बाबा बासुकिनाथ धाम मंदिर में प्रातः 4 बजे ही श्रद्धालुओं के लिये पट खोल दिया गया। श्रद्धालु झमाझम बारिश में भी पूरे श्रद्धा के साथ बोलबम के नारों के साथ बाबा पर जलापर्ण के लिये कतारबद्ध थे। शिवगंगा के साथ-साथ पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का सैलाब दिखा। बाबा पर जलार्पण करने तक श्रद्धालु पूरी ऊर्जा में थे। सुबह से ही दुमका के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल पूरी विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूद थे। पूरे कांवरिया रुट लाइन पर श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर दिखी। जगह-जगह पर सुरक्षा में लगे कर्मी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैद दिखे। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए मेला क्षेत्र में अलग-अलग कई एक स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मी सुबह से ही अपने कर्तव्य पर दिखे। श्रद्धालु स्वास्थ शिविर में ईलाज कराते दिखे। सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में उपस्थित दिखे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को सी0सी0टी0वी के निगरानी में रखा गया है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये निःषुल्क आवासन केन्द्रों में श्रद्धालु विश्राम करते नजर आ रहें थे। निःषुल्क आवासन केन्द्र को साफ सफाई के साथ रखा गया है ताकि श्रद्धालु वासुकिनाथ धाम से एक अच्छा संदेश लेकर जायें। विभाग द्वारा बनाये गये सभी आवासन केन्द्र श्रद्धालुओं से भरा दिखायी दे रहा था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवासन केन्द्र को भी सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी में रखा गया है। मध्यरात्रि से ही सफाई कर्मी पूरे मेला क्षेत्र को साफ करते दिख रहे थे। इसी क्रम में सिक्किम से आये परिवार ने बातचीत के दौरान बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से वासुकिनाथ धाम आ रहे हैं। लेकिन इस वर्ष की व्यवस्था बहुत ज्यादा ही बेहतर है। उन्होंने बताया कि वास्तव में सरकार द्वारा इस मेले को गंभीरता से लिया जा रहा है जिसका ही यह परिणाम है कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की इतनी सुंदर व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि इतने शानदार आवासन केन्द्र कभी नहीं बनाये गये। उन्होंने बताया कि जिला प्रषासन की व्यवस्था को देखकर उनकी जितनी भी तारिफ की जाय कम है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूरे परिवार के साथ आया हँू। इस वर्ष की व्यवस्था से हमने मन बना लिया है कि हर वर्ष पूरे परिवार के साथ ही वासुकिनाथ धाम आउँगा।

कोई टिप्पणी नहीं: