दुमका : बासुकीनाथ मंदिर हलचल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 जुलाई 2017

दुमका : बासुकीनाथ मंदिर हलचल

दिन बुधवार को कुल 49, 763 कांवरियों ने फौजदारी बाबा वासुकिनाथ महादेव पर जर्लापण किया 

basukinath-sawan-yatra
श्रावणी मेला महोत्सव के सुअवसर पर बाबा वासुकिनाथ धाम में दिन बुधवार को कुल 49, 763 श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया, इनमें शीघ्र दर्शनम् के तहत 1, 394 कांवरियों ने, जलार्पण काउण्टर के माध्यम से 18, 503, श्रद्धालुओं ने व निकास द्वार के माध्यम से  29, 866 कावंरियों ने बासुकिनाथ धाम में बाबा पर जलार्पण किया। 1, 73, 924 रुपया बतौर चढ़ावा प्राप्त हुआ।  इसमें गोलक से 66, 955 रुपया,  जलार्पण काउण्टर से 32, 490 रुपया व  अन्य स्रोतों से 74, 479 रुपये की राशि प्राप्त हुई। कुल 93 ग्राम चांदी का द्रव्य बाबा पर चढ़ाया गया। मंदिर न्यास समिति की ओर से कुल सात अदद् 10-10 ग्राम चांदी के सिक्कों सहित दो अदद् 5-5 ग्राम चांदी के सिक्कों की बिक्री की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में मेला प्रारंभ होने से लेकर अब तक कुल 25, 756 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा करायी जा चुकी है। 19 जुलाई  को कुल 3, 115 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा में मुख्य प्रसासनिक शिविर में 767, स्वास्थ्य उपकेन्द्र में 86, स्वास्थ्य शिविर (सूचना मंडप) में 200, स्वास्थ्य शिविर बस स्टैण्ड में 120, वासुकिनाथ रेलवे स्टेशन में 92, रेफरल अस्पताल वासुकिनाथ में 82, राजस्व तहसील कचहरी में 132, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी में 57, कांवरिया धर्मशाला सहारा में 71, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी में 135, स्वास्थ्य उपकेन्द्र कटहराटाड़ में 24, स्वास्थ्य शिविर बोगली मंे 40, स्वास्थ्य शिविर मोतिहारा में 107 व स्वास्थ्य शिविर सुखजोरा में 50 श्रद्धालुओं की चिकित्सा व्यवस्था करायी गई।   ओआरएस/इमरजेंसी काउन्टर के 120, चलन्त चिकित्सा वाहन से 83 व टेन्ट सीटी एवं वैक्सीन काउंटर से 949 श्रद्धालुओं ने निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया। 


श्रद्धालुओं का रखें पूरा ख्याल-परिवहन सचिव

वासुकिनाथधाम में बुधवार को भी श्रद्धालु पूरी उर्जा में दिखे, हो भी क्यों न बाबा के नगरी की यही लीला है। कोई भी थका हारा व्यक्ति बाबा की नगरी पहँुचते ही उर्जावान हो जाता है। दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल एवं उनकी पूरी टीम सुबह से ही मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर पूरे विधि व्यवस्था पर नजर बनायें हुये थे। इसी क्रम में परिवहन विभाग के सचिव के0के0 खण्डेलवाल वासुकिनाथधाम पहँुचे। पहँुचकर उन्होंने मेला क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों को देखा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मुकेष कुमार एवं पुलिस कप्तान मयूर पटेल वास्तव में धन्यवाद के पात्र हैं जो इतनी संुदर व्यवस्था श्रद्धालुओं को उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखें ताकि यहां से जाने के बाद झारखंड से वे एक अच्छा संदेष लेकर जायें साथ ही अगले वर्ष पूरे परिवार के साथ वापस आयें। शीघ्र दर्षनम् कूपन कटाकर परिवहन विभाग के सचिव के0के0 खण्डेलवाल ने बाबा की पूजा अर्चना किये। इस दौरान परिवहन विभाग के सचिव के0के0 खण्डेलवाल के साथ दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार उप विकास आयुक्त शषिरंजन आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: