मधुबनी : रक्तदाता ग्रुप ने किया मेगा रक्तदान शिविर, 50 यूनिट का हुआ रक्तदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जुलाई 2017

मधुबनी : रक्तदाता ग्रुप ने किया मेगा रक्तदान शिविर, 50 यूनिट का हुआ रक्तदान

blood-donation-camp-madhubani
मधुबनी। रक्तदाता ग्रुप द्वारा  रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में शहर के 50 युवाओं एवं महिलाओं द्वारा रक्तदान किया। अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को प्रतीक चिह्न भेट की गई। शिविर को संबोधित करते हुए रक्तदाता ग्रुप के संस्थापक मुकेश पंजियार ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में बढ़ी जागरुकता से जरुरतमंदों के लिए रक्त की कमी को दूर करने में काफी सफलता मिल रही है। किसी भी जरुरतमंदों को रक्तदान कर उसका जीवन रक्षक बनना मानवीय संवेदना को साबित करता है। हरेक लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए गजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि किसी भी स्वस्थ्य पुरुष व महिला को रक्तदान करना चाहिए हैं। जिले में एनीमिया पीड़ितों की संख्या अधिक होने से रक्तदान की अधिक जरूरत होती है। डॉ. विजय रमन ने कहा कि एक यूनिट ब्लड से तीन मरीज का जान बचता है। रक्तदान करने से खुद का भी फायदा है। रक्तदान से शरीर मे इम्युनिटी पावर बढ़ता है। हर्ट अटैक और कैंसर जैसी प्राणघातक बीमारी का खतरा कम हो जाता है। रक्तदान करने वालो में अनिल कुमार दास, शुभकान्त झा, पिंटू पंजियार, पंकज मेहता, इंद्रजीत साह, शीतल साह, गुड्डू कुमार, दीपक कुमार ठाकुर, स्वयंवर नाथ झा, प्रशांत कुमार झा, शिव कुमार झा, दीपक कुमार झा, लक्ष्मी कारक, अमित कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, विवेक कुमार, रजनीश कुमार झा, सूर्यकांत चौधरी, रमन कुमार प्रधान, विनोद कुमार ठाकुर शामिल है। शिविर में कृष्णा महासेठ, संतोष, रामशरण पंजियार, ¨पटू पंजियार, रवि राउत, गौरव राउत, राजमणि ठाकुर, दीपक कुमार झा सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। रक्तदाताओं से प्राप्त रक्त डीएमसीएच की टीम को सौंपा गया।

कोई टिप्पणी नहीं: