सीबीआई ने झारखंड के आयकर आयुक्त को गिरफ्तार किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

सीबीआई ने झारखंड के आयकर आयुक्त को गिरफ्तार किया

cbi-arrest-it-commissioner-ranchi
रांची 13 जुलाई, केन्द्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने झारखंड में रांची के प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के सूत्रों ने आज यहां बताया कि रांची से स्थानांतरिक एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार को पूर्व में ही जोधपुर से हिरासत में लिया गया था। इन लोगों के खिलाफ दस जुलाई को दिल्ली में मामला दर्ज हुआ था । श्री दत्ता से सीबीआई की टीम ने कल करीब नौ घंटे तक पूछताछ की और उनके कोलकाता स्थित आवास से नगद साढ़े तीन करोड़ रुपया और पांच किलोग्राम सोना बरामद किया गया । श्री दत्ता पर आरोप है कि उन्होंने एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार , आयकर अधिकारी रंजीत कुमार लाल और एस के गांगुली समेत छह अन्य लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत एक निजी कंपनी को लाभ दिलवाया था । दत्ता और अन्य अधिकारियों ने चार्टड एकांउंटेंट के माध्यम से रिश्वत लेकर सेल कंपनियों का कर (टैक्स) को कम कर दिया था ।

कोई टिप्पणी नहीं: