रायबरेली : शहीदों को कैंडल जला कर दी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2017

रायबरेली : शहीदों को कैंडल जला कर दी श्रद्धांजलि

condolence-to-myrtles-raibareli
रायबरेली (रवि श्रीवास्तव) शिवसेना संगठन और पूर्व सैनिक एसोसिएशन ने कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध के शहीदों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी।  हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों की याद में विजय दिवस मनाया जाता है। जम्मू-कश्मीर में स्थित कारगिल की भारतीय सैन्य चौकियों पर पाकिस्तानियों ने कब्जा कर लिया था। मई 1999 में कारगिल में पाकिस्तानी कब्जेवाली चौकियों को आजाद कराना शुरू किया। कारगिल युद्ध जुलाई तक जारी रहा और 26 जुलाई 1999 को भारत ने पूरी तरह इलाका आजाद करा लिया। इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि हमारे देश के युवाओं को सेना का सम्मान करना चाहिए। हमें गर्व है देश की सेना पर। पूर्व सैनिक रायबरेली एसोसिएशन के अध्यक्ष एसबी सिंह ने कहा कि जब भी हम देश पर हुए शहीदों को याद करते हैं, आखें नम हो जाती हैं। घर से दूर रहकर हमारे सेना के जवान देश की सुरक्षा में सीमा पर हमेशा तैयार रहते हैं।  हमें सैनिकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। इस दौरान दोनों संगठनों  के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: