कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित: नायडू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 जुलाई 2017

कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित: नायडू

congress-allegations-of-corruption-are-false-and-politically-motivated-naidu
नयी दिल्ली, 24 जुलाई, उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए आज कहा कि ये झूठे, राजनीति से प्रेरित और दुर्भावनापूर्ण आरोप हैं। श्री नायडू ने यहां इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सभी मामले वर्षों पुराने हैं और अलग-अलग मंचों पर इनकी जांच हो चुकी है। उन्होेंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से कुछ दिन पहले ये मामले उठाने से स्पष्ट है कि इन्हें राजनीतिक मंशा और दुर्भावना से उठाया गया है। यह कांग्रेस की ‘हताशा और राजनीतिक दिवालियापन’ को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी राजनीतिक पार्टी और संस्कृति की उपज है जहां सार्वजनिक जीवन में शुचिता पहली शर्त हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा इन्हीं मानकों के साथ रहा हूं।” इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि हमेशा जवाबदेही और पारदर्शिता की बात करने वाले श्री नायडू ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर तेलंगाना सरकार को नुकसान पहुंचाया है और बेटी तथा बेटे को पांच सौ करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। ईमानदारी, पारदर्शिता तथा जवाबदेही को लेकर उन्हें इन सवालों पर देश की जनता को जवाब देना चाहिए। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने भी श्री नायडू पर कांग्रेस के भ्रष्टाचार के आराेपों को निराधार और तथ्यहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये आरोप निराधार और तथ्यहीन हैं, जिनमें कोई दम नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: