मधुबनी : देश की किसान ,नौजवान शिक्षित बेरोजगारो भाजपा के खिलाफ । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

मधुबनी : देश की किसान ,नौजवान शिक्षित बेरोजगारो भाजपा के खिलाफ ।

devender-yadav-blame-bjp-governemtn
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। भाजपा के तीन साल बदाखिलाफी बेमिशाल। मौजूदा प्रधान मंत्री मल्टी नेशनल हैं।उन्हें देशाटन से फुर्सत कहाँ हैं।  देश की किसान ,नौजवान शिक्षित बेरोजगारो का हाल खराब है। उक्त बाते पूर्व केन्द्रीय मंत्री व समाज वादी नेता देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कही। उन्होंने कहा की किसानो के तरक्की के बगैर देश की तरक्की नहीं हो सकती है। किसान को समय पर पानी चाहिए । आजादी के इतने साल बाद भी उन्हें बरसा के पानी पर निर्भर करना पड़ता है। स्टेट बोरिग पूर्णतया  दम तोड़ चुकी हैं। नहर की व्यवस्ता दुरुस्त नही है। सिचाई बिभाग के बिल्डिगे जरुर बनी परन्तु करोड़ो खर्च के बाद नहर की व्यवस्था सुदृढ़ नही हुआ। किसान कर्ज से कराह रहे हैं। उन्हें तरह तरह के सब्जबाग दिखाकर बोट बटेरू समझा जाता है। न कर्ज माफ़ हुआ और न  उनके अनाज के न्यूनतम मुल्य निर्धारण हुआ। किसानो के फसल ओने पौने मुल्य में बेचने को मजबूर है। जमीन की लगान में पाच गुना वृद्धि कर  दिया गया। पहले जमीन कई श्रेणी में बटा था । जिस जमीन में पानी या बालू से दुबा हुआ रहता था । वैसी जमीन मालगुजारी से बाहर था । हमारे प्रधान मंत्री को बिदेश दौरा से फुर्सत कहाँ है। उन्हें सभी देश प्रधान मंत्री मानते हैं। मोदी जी मल्टी नेशनल अंतर्राष्ट्रीय प्रधान मंत्री बन गये हैं। उन्हें अपने देश की सीमाओ की कोई परबह नही है। क्योकि मल्टीनेशल प्रधान मंत्री हैं। वेसंतुलन प्रधानमंत्री हैं। उनके लिए वादा करना फिर वादा खिलाफी हो जाना आम बात हो गयी है। उनके तीन साल के कार्यकाल में जीतने वादे  किये और वादा खिलाफी हो गये। देश के नवयुवको ने काफी भरोशा जताया था । तीन साल मे एक भी  रोजगार मुहैया नही हुआ। अब डिजिटल इडिया का का सपना दिखाने लगा। देश की 80 फीसदी लोग किसान हैं। उन्हें शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नही हो सकी है। आर्सेनिक युक्त पानी पिने को लोग मजबूर हैं। जिस पानी से वस्त्र साफ करने से वस्त्र पिला हो जाता है। वैसे पानी पीने से प्रति साल हजारो की संख्या में लोग बीमार परते हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा की आगामी 12 अक्तूबर लोहिया जी के पुन्य तिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी मुद्दा आर्धरित आन्दोलन करेगा। इसी कड़ी के तहत प्रखंड के गंगद्वार गाव में चौपाल लगाकर समस्याओ से रूबरू हुए। चौपाल कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामकुमार यादव, समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र चौधरी ,हाजी मो इदरीश, रामसुदिष्ट यादव ,संजय यादव, सुनील कुमार मंडल सुधीर चौधरी,जयचन्द्र झा,राज कुमार यादव,प्रमोद यादव, याशिन अंसारी बिश्वनाथ यादव आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: