धनबाद में इन्टर्न से मारपीट के विरोध में चिकित्सक आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 जुलाई 2017

धनबाद में इन्टर्न से मारपीट के विरोध में चिकित्सक आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर

doctors-strike-dhanbad
धनबाद 22 जुलाई, झारखंड में धनबाद जिले के पाटलिपुत्रा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में इन्टर्न से मारपीट के खिलाफ आज दूसरे दिन भी चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने के कारण मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा। उपायुक्त ए दोड्डे ने आज यहां बताया कि डॉक्टरो की हड़ताल समाप्त कराने की कोशिश की गयी लेकिन चिकित्सक और कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए है । हड़ताल कर रहे चिकित्सक हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ काररवाई करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे । इस दौरान अस्पताल की इमरजेंसी सेवा भी बंद करा दी गई । श्री दोड्डे ने बताया कि आज सुबह से ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप है। ज्यादातर मरीज लौट गए हैं वहीं कुछ डॉक्टरों के बैठने के इंतजार में काफी देर तक रुके रहें। इलाज नहीं होने से नाराज कुछ मरीजों ने हंगामा भी किया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात कृष्णा चौहान को गोली लगने के बाद घायल स्थिति में पीएमसीएच लाया गया था। घायल के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कुछ जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी।इसके बाद जूनियर डॉक्टरों और इन्टर्न ने देर रात तक हंगामा किया था और बाद में हड़ताल की घोषणा कर दी थी। हालांकि बाद में अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी तथा अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है । 

कोई टिप्पणी नहीं: