हेमंत सोरेन के मामले पर चुनाव आयोग संज्ञान ले : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 जुलाई 2017

हेमंत सोरेन के मामले पर चुनाव आयोग संज्ञान ले : भाजपा

ec-take-action-against-hemant-soren
रांची 08 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से अपनी संपत्ति की गलत जानकारी देने के मामले में चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव और प्रो.आदित्य साहू आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव, 2014 के समय चुनाव आयोग से अपनी संपत्ति का ब्योरा छिपाकर गंभीर अपराध किया है और आयोग को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री सोरेन ने कौड़ी के भाव में संपति खरीदी है और कई तथ्य चुनाव आयोग से छिपाये। यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि 30 मार्च 2007 को श्री सोरेन ने एक साथ 16 निबंधन के जरिये 5.28 एकड़ जमीन खरीदी। नेता द्वय ने कहा कि श्री सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू उर्फ कल्पान सोरेन के नाम पर भी संपति मात्र चार लाख 16 हजार रुपये में खरीदी गयी जबकि बाजार मूल्य एक करोड़ 50 लाख से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री सोरेन की कुल संपति सौ करोड़ से अधिक है। श्री सोरेन ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है उसमें उन्होंने अपनी पत्नी के नाम खरीदी गयी जमीन का ब्योरा छिपाया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: