चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति मामले में दो माह बाद सुनवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति मामले में दो माह बाद सुनवाई

election-commissioners-appointments-hearing
नयी दिल्ली, 05 जुलाई, चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियों के लिए विपक्ष के नेता (एलओपी) और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की मौजूदगी वाली समिति के गठन की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में दायर याचिका पर दो माह बाद सुनवाई होने की संभावना है। मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने अनूप बर्नवाल नामक व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा, “अभी तक चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियां निष्पक्ष एवं पारदर्शी रही हैं, लेकिन हम भी मानते हैं कि इसके लिए कोई तय प्रक्रिया मौजूद नहीं है।” पीठ ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए जरूरी है कि नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी हो और इसके लिए उचित कानून और नियम हो। संसद ने अभी तक ऐसा कोई कानून नहीं बनाया है। अगर संसद ऐसा नही करती है तो क्या अदालत को दख़ल नही देना चाहिये।” न्यायमूर्ति ने अपनी टिप्पणी में यह भी कहा, “हालांकि अभी तक चुनाव आयुक्तों और मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पदों पर उन बेहतर लोगों की नियुक्ति हुई है, जिनकी निष्ठा सन्देह से परे रही है, लेकिन नियुक्ति प्रकिया को पारदर्शी बनाने के लिए उचित कानून/नियम का होना जरूरी है।” शीर्ष अदालत ने सरकार को उचित प्रस्ताव के साथ आने के लिए दो महीने का वक्त दिया है। न्यायालय ने यह टिप्पणी एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दी है, जिसमें केंद्र सरकार को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वह मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के पद के लिए नामों की सिफारिश करने के लिए एक तटस्थ और स्वतंत्र चयन समिति का गठन करे। अभी तक प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर राष्ट्रपति मुख्य निर्वाचन आयुक्त और सदस्यों की नियुक्ति करते रहे हैं, यानी अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव आयोग जैसी स्वतंत्र संस्था में नियुक्ति की प्रक्रिया सरकार के हाथों में है। विधि आयोग और प्रशासनिक सुधार आयोग भी चुनाव आयोग में नियुक्ति के लिए निष्पक्ष समिति की सिफारिश कर चुके हैं। याचिका में अदालत से दख़ल देने की मांग की गई है। न्यायालय ने कहा कि यदि संसद इसे लेकर कोई कानून नहीं बनाती है तो मामले का निपटारा न्यायिक स्तर पर किया जा सकता है। शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई दो माह बाद करने के संकेत दिये हैं। इसका अर्थ है कि मौजूदा मुख्य न्यायाधीश इस मामले की सुनवाई नहीं कर पायेंगे, क्योंकि वह इस वर्ष अगस्त के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: