विचारधारा और मूल्यों की लड़ाई जारी रहेगी. मीरा कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

विचारधारा और मूल्यों की लड़ाई जारी रहेगी. मीरा कुमार

fight-for-ideology-and-values-will-continue-meira-kumar
नयी दिल्ली,20 जुलाई, राष्ट्रपति चुनाव में पराजित होने के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने आज कहा कि विचारधारा आैर मूल्यों की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी,श्रीमती मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिये श्री रामनाथ कोविंद को बधाई और शुभकामनायें दी, उन्होेेेंने कहा कि श्री कोविंद पर अब देश के संविधान की रक्षा करने का दायित्व है। राष्ट्रपति चुनाव की आज हुयी मतगणना में श्री कोविंद करीब 66 प्रतिशत मत हासिल कर विजयी घोषित किये गये। श्रीमती कुमार को करीब 34 प्रतिशत मत मिले। उन्होंने निर्वाचक मंडल के सदस्यों से अंतर्रात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील की थी। श्रीमती कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आ जाने से विचाराधारा और मूल्यों की लड़ाई समाप्त नहीं हुयी है बल्कि यह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वह सामाजिक न्याय, पारदर्शिता, धर्मनिरपेक्षता, अभिव्यक्ति की आजादी और जातिवादी व्यवस्था के विनाश के लिये संघर्ष करती रहेेगी क्योंकि सभी लाेग यही चाहते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनाये जाने के लिये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अन्य विपक्षी दलों के प्रति आभार जताया। उन्होंने निर्वाचक मंडल के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: