स्वच्छ अर्थव्यवस्था के लिए मुखौटा कंपनियों का तंत्र समाप्त करना जरूरी : जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 जुलाई 2017

स्वच्छ अर्थव्यवस्था के लिए मुखौटा कंपनियों का तंत्र समाप्त करना जरूरी : जेटली

for-clean-economy-needs-to-end-of-shell-companies-mechanism-is-a-must-jaitley
नयी दिल्ली 22 जुलाई, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि विदेशों में कालाधन रखने वाले उसे सफेद बनाकर देश में लाने के लिए परंपरागत तौर पर मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल करते रहे हैं और जितनी जल्दी इस तंत्र को समाप्त किया जायेगा उतनी ही जल्दी अर्थव्यवस्था साफ-सुथरी हो जायेगी। श्री जेटली ने आज यहां सातवें दिल्ली इकोनॉमिक्स कॉनक्लेव में यह बात कहीं। उन्होंने कहा,“कालाधन को सफेद बनाने का सबसे आसान जरिया मुखौटा कंपनियाँ थीं। कारोबारी और राजनीतिक लोग इसका समान रूप से इसका इस्तेमाल कर रहे थे। इसमें कई कंपनियों से होकर पैसा अंतत: वास्तविक मालिक के पास सफेद धन के रूप में पहुँचता था जो इसके बाद इसे निवेश करता था। जितनी जल्दी यह तंत्र समाप्त हो जायेगा उतनी जल्दी अर्थव्यवस्था साफ हो जायेगी।” वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन साल में एक-एक करके तीन बड़े बदलावों के जरिये काफी हद तक इस पर लगाम लगाने में कामयाबी पायी है। सबसे पहले उसने कालाधन (अघोषित विदेशी आय एवं परिसंपत्ति) तथा कराधान अधिनियम, 2015 लागू किया जिससे लोगों के लिए विदेशों में कालाधन रखना मुश्किल हो गया। इसके बाद उसने दिवाला एवं शोधन अक्षमता कानून बनाया जिससे बड़े पूँजीपतियों के लिए बैंकों से कर्ज लेकर डकार जाना संभव नहीं होगा। तीसरे चरण के तहत सरकार ने नोटबंदी की जिससे समानांतर अर्थव्यवस्था समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पहले कर चोरी और समानांतर अर्थव्यवस्था देश में सामान्य बात हो गयी थी। इसमें महत्त्वपूर्ण बदलाव के लिए सरकार ने कदम उठाये हैं जिसका दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा। सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री थरमन षण्मुगारत्नम् ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) तथा आर्थिक संस्कृति में भारत में आये बदलाव की तारीफ करते हुये कहा कि मौजूदा सरकार कई महत्त्वपूर्ण सेक्टरों में निवेश कर रही है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश कम हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष भी अन्य देशों जैसी ही चुनौतियाँ हैं, लेकिन यहाँ की चुनौतियाँ ज्यादा जटिल हैं। श्री षण्मुगारत्नम् ने तीन महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया जिन पर काम किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहरों के प्रशासन को ज्यादा स्थानीय बनाना चाहिये तथा सबके लिए समान अवसर पैदा किये जाने चाहिये। देश में राज्यों की बजाय शहरों के स्तर पर आपसी प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देने की वकालत करते हुये सिर्फ आर्थिक समावेशन ही पर्याप्त नहीं है सामाजिक समावेशन भी होना चाहिये। दूसरे बिंदु के रूप में शिक्षा प्रणाली की कमी को उजागर करते हुये उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा युवाओं को रोजगार के लिए तैयार नहीं करती। इसके लिए प्रशिक्षण के स्तर पर उद्योग की भागीदारी बढ़ाने और प्रशिक्षण के दौरान उद्योगों की तरफ से आर्थिक मदद दिये जाने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने देश के शहरों तथा राज्यों में सभी के लिए समान अवसर की बात करते हुये कहा कि पहले से मौजूद कंपनियों को संरक्षण देने के बदले ऐसा माहौल तैयार किया जाना चाहिये जिसमें नयी कंपनियों के भी सामने आने और फलने-फूलने की गुंजाइश हो। उन्होंने कहा कि वह भारत को लेकर आशावान हैं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री षण्मुगारत्नम् ने कहा कि आर्थिक सुस्ती के बावजूद वैश्विक स्तर पर माँग की कोई कमी नहीं है और कोई कारण नहीं कि भारत विनिर्माण निर्यात के दम पर और तेजी से प्रगति नहीं कर सकता।

कोई टिप्पणी नहीं: