जीएसटी के तहत लाभ की श्रृंखला को आगे बढ़ाना जारी रखना चाहिए : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जुलाई 2017

जीएसटी के तहत लाभ की श्रृंखला को आगे बढ़ाना जारी रखना चाहिए : मोदी

gst-should-forward-modi
नयी दिल्ली, 31 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के सांसदों के साथ बैठक की और इस पर जोर दिया कि वस्तु एवं सेवाकर :जीएसटी: के तहत लाभ की श्रृंखला को आगे बढ़ाना जारी रखना चाहिए । प्रधानमंत्री निवास पर हुई यह बैठक भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के साथ मोदी की छठी अनौपचारिक बैठक थी जिसके तहत पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के सांसदों के साथ विचार विमर्श किया | इस बैठक का संचालन संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने किया | भाजपा के एक नेता ने बताया कि भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री से अपने प्रदेश में हो रहे विकास के विभिन्न पहलुओं के सन्दर्भ में कहा कि सरकार पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जीएसटी के बारे में, जनता में एवं छोटे व्यापारियों में भी अधिक उत्साह दिख रहा है | जीएसटी के लाभ की श्रृंखला बरकरार रहे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए | उन्होंने कहा कि पूरे देश में जीएसटी को अप्रत्याशित समर्थन और स्वीकृति मिल रही है | प्रधानमंत्री ने उपस्थित सांसदों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि वयस्क नागरिकों से जुड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन्हें मिल रहा है अथवा नहीं | हिमालयी राज्यों में विकास की कई नयी योजनायें लागू की गयी हैं, जिससे लोगों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है | इस सन्दर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि पहाड़ी राज्यों में रोज़गार एवं पर्यटन विकास के लिए बहुत बड़ी संभावनाएं उजागर हुई हैं | प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा और चंडीगढ़ केरोसीन-मुक्त होने से इसके आबंटन में हो रहा भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है | उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ और पुदुचेरी में पीडीएस प्रणाली बंद होने से गरीब लाभार्थी के खाते में पैसा सीधा जमा होता है, और उसे अपने आप बाज़ार से चीज़ें खरीदने का अधिकार मिला है | यह मॉडल अन्य प्रदेशों में भी लागू हो सकता है | प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों से जन-मन में इस सरकार के प्रति जो भरोसा बना है, ऐसे में उसे और अधिक व्यापक स्तर पर ले जाने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं: