बिहार में भारी मात्रा में विदेशी शराब और गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 जुलाई 2017

बिहार में भारी मात्रा में विदेशी शराब और गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार

heavy-alcohal-and-ganja-recoverd-in-bihar
पटना 22 जुलाई, बिहार में शराबबंदी के बाद चलाये जा रहे विशेष  अभियान के तहत सतर्क पुलिस ने आज इस धंधे में शामिल सरगना समेत पांच  लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और गांजा बरामद किया। शराबबंदी को लेकर राज्य में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से वैशाली ,बेगूसराय और पश्चिम चंपारण जिले में छापेमारी की । हाजीपुर से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाऊदनगर गांव निवासी सरगना केदार राय के घर उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी की । छापेमारी के दौरान मौके पर से100 कार्टन विदेशी शराब और 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया । उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने यहां बताया कि इस दौरान केदार और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार सरगना और उसके सहयोगियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें संबंधित थाना को सौंप दिया गया है । बरामद शराब और गांजे की कीमत लाखों रुपये बतायी जाती है। बेगूसराय से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव के निकट एक बंद पड़े ईंट भट्ठे के निकट खड़े ट्रक से 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया । इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । बेतिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के मंझोलिया थाना क्षेत्र में जौकटिया गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 बी पर स्कार्पियों पर 1187 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया है। इस दौरान शराब के धंधे में शामिल राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि पुलिस को देखते ही इस धंधे में शामिल तीन अन्य फरार हो गये। 

कोई टिप्पणी नहीं: