अर्द्धकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का रखा जायेगा पूरा ख्याल : याेगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

अर्द्धकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का रखा जायेगा पूरा ख्याल : याेगी

hi-security-on-ardh-kumb-said-yogi
लखनऊ 07 जुलाई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज कहा कि वर्ष 2019 में प्रयाग अर्द्धकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा। श्री योगी ने यहां अपने सरकारी आवास पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इलाहाबाद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरी से मुलाकात की और उन्हे अर्द्धकुम्भ-2019 की तैयारियों के सम्बन्ध जानकारी दी। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अर्द्धकुम्भ-2019 के सफल आयोजन के लिए सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों एवं प्रबन्ध की विस्तार से चर्चा की। श्री योगी ने अखाड़ा परिषद से जुड़े सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की इच्छा भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि प्रयाग अर्द्धकुम्भ की तैयारी पूरी संजीदगी एवं समयबद्धता के साथ की जा रही है। सरकार द्वारा की जा रही सभी व्यवस्थाएं यथा समय पूरी हो जाएंगी। देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस बात का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं: