मधुबनी : बिजली के दो फेज़ टकराने के बाद दोनो तार टूटकर गिरा सड़क पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

मधुबनी : बिजली के दो फेज़ टकराने के बाद दोनो तार टूटकर गिरा सड़क पर

  • गाँव में अफरा तफरी का माहौल, बड़ा हादसा से बचा सिमरी ॥

hitension-wire-colleps-rajnagar
राजनगर/मधुबनी (दिनेश सिंह) बिजली के तार गिरने से गाँव में अफरा तफरी का माहौल । तार गिरने से आग के चिंगारी से लहलहा उठा सड़क । घटना राजनगर प्रखंड अन्तर्गत सिमरी गोठ गाँव में रामचंद्र नाश्ते की दुकान के पास की है , जहाँ तरके सुबह पाँच बजे अचानक बिजली के तार टूटने से आग की चिंगारियां के साथ साथ फटाखे जैसी आवाज़ निकलने लगी । प्रत्यक्षदर्शी नागेश्वर पासवान ने बताया कि दो कौआ बिजली के तार पर बैठ गया , फ़िर दो फेज़ तार एकदूसरे से टकरा कर तार में आग लग गया । नाश्ते की दुकान पर बैठे ग्रामीण की नज़र ऊपर तार पर गई , तार में आग लग गई थी । सब डरते हुए भागने लगे । इस घटना में इसीकी हताहत होने की सूचना नहीँ है । बता दूँ की इस भीड़ भार मोहल्ले से नंगा हाई टेंशन तार गुजरता है , वो तार इतना डैमेज हो चुका है कि , कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है , ग्रामीणों के द्वारा कई वार इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई , परंतु विभाग ना पहले इस समस्या को गम्भीरता से लिया और न ही अभी । समाचार लिखे जाने तक विभाग से कोई कर्मचारी इस टूटे तार को देखने नहीँ आया है , जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश गहराता जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं: