वायुसेना का हेलीकाॅप्टर असम में लापता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

वायुसेना का हेलीकाॅप्टर असम में लापता

iaf-chopper-missing-in-assam
तेजपुर/ नयी दिल्ली, 04 जुलाई, अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ राहत कार्य में तैनात भारतीय वायु सेना का एक हेलीकाॅप्टर आज असम में लापता हो गया। हेलीकाॅप्टर पर पायलट सहित तीन वायुसेना कर्मी सवार थे, जिनका अभी कुछ पता नहीं चला है। सोनितपुर उपायुक्त एम. के. डेका ने बताया कि हेलीकाप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर और पापुम पारा जिले के सागली इलाके में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सलोनीबाड़ी से सुबह उड़ान भरी थी। दोपहर बाद तीन बजकर पचास मिनट पर हेलीकाॅप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उस समय संपर्क टूट गया , जब वह वापसी में सोनितपुर जिले के ऊपर से गुजर रहा था। उन्होंने बताया कि लापता हेलीकाॅप्टर को ढूंढने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत स्तर से लेकर सभी मैदानी स्तर के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। इस दौरान एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल के एमआई -17 हेलीकाप्टर को खराब मौसम के कारण अरुणाचल प्रदेश के ही ईटानगर के निकट एक खेत में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू समेत आठ लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। श्री रिजिजू ने घटना के बाद ट्वीट करके यह जानकारी दी । घटना के बाद श्री रिजिजू ने ट्वीट करके कहा , मौसम काफी खराब है। मैं सुरक्षित हूं। भगवान और अनुभवी पायलट का शुक्रिया।’ उन्होंने कहा कि वायु सेना के लापता हेलीकाॅप्टर की तलाश में पूरा राज्य प्रशासन जुटा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: