इजरायल में नेतन्याहू ने किया मोदी का भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 जुलाई 2017

इजरायल में नेतन्याहू ने किया मोदी का भव्य स्वागत

israel-pm-welcomes-pm-modi
तेल अवीव 04 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा पर आज यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़ कर गर्मजोशी से उनकी अगवानी की और कहा कि इजरायल के लोग 70 वर्ष से भारतीय प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा कर रहे थे। श्री मोदी इजरायल की तीन दिन की यात्रा पर अपराह्न तेल अवीव पहुंचे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इजरायल यात्रा है। बेन गुरियन हवाई अड्डे पर विमान से उतरते ही श्री नेतन्याहू ने बहुत गर्मजोशी से श्री मोदी का हाथ थाम लिया और उनसे गले मिले। फिर दोनों नेताओं को इजरायली सेना की टुकड़ी ने सलामी दी और दोनों देशों की राष्ट्रगान की धुन बजायी। मेज़बान प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर ही बने एक पंडाल में श्री मोदी का स्वागत करते हुए हिन्दी में कहा, “इजरायल में आपका स्वागत है मेरे दोस्त”। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। इजरायल सत्तर साल से भारतीय प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा कर रहा था। श्री नेतन्याहू ने कहा, “हम भारत से प्रेम करते हैं, अापकी संस्कृति, इतिहास, लोकतंत्र और प्रगति के लिये प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।” उन्होंने भारत एवं इजरायल को स्वाभाविक मित्र बताते हुए सहयोग का नया सूत्र गढ़ा। ‘आई स्क्वायर’ यानी भारत एवं इजरायल और ‘टी स्क्वायर’ प्रतिभा एवं प्रौद्योगिकी’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दृढ़ विश्वास है कि हमारे जनजीवन के ये समीकरण हमारी साझेदारी की सफलता तय करेंगे। हमारे लोगों की प्रतिभा से हम बहुत बेहतर कर सकते हैं। इजरायली प्रधानमंत्री ने श्री मोदी को विश्व का एक महान नेता बताते हुए कहा, “ आप भारत के महान नेता हैं और विश्व के महान नेता हैं। ” उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच एक दूसरे के प्रति लगाव है और दोनों देश तेजी से अागे बढ़ रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि श्री मोदी ने उनसे पहली मुलाकात के दौरान कहा था कि दोनों देशों के संबंधों के लिए आसमान एक सीमा है ,लेकिन आज वे कहना चाहते हैं कि इसके लिए आसमान की सीमा नहीं है , क्योंकि दोनों देश अंतरिक्ष में भी सहयोग कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: