झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई

चिंतन बैठक का आयोजन वैष्य समाज को एकीकृत कर ताकतवर बनाना है- उमाषंकर गुप्ता
  • संभाग स्तरीय वैष्य महासम्मेलन की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर हुआ चिंतन

jhabua news
झाबुआ । वैश्य महासम्मेलन एक ऐसा संगठन है जो राजनीति से परे हट कर प्रदेश के वैश्यों को संगठित करके ऐसे गा्रम पंचायत से लेकर जिला स्तर एवं संभाग स्तर के वैश्यों को एक बैनर के नीचे लाकर उनके माध्यम से बहुआयामाी कार्यो के माध्यम से जनसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक मात्र संगठन है जो किसी से लेना नही बल्की देना ही अपना उद्देश्य मानता है । वैश्य महासम्मेलन की प्रथम राज्य स्तरीय बैठक नर्मदा तट पर औंकारेश्वर मे तथा दूसरी बैठक नर्मदा तट पर ही भेडाघाट मे आयोजित की गई थी अब संभागीय बैठकोूं में कुछ गंभीर विषयों को लेकर चिंतन करके वैश्य समाज को संगठित करके इस समाज के सुख दुख में काम आने वाले संगठन के रूप मे इसकी पहचान बनी है । छोटे बडे व्यापारियो की परेशानियों एवं कष्ट के समयं  काम आने वाला संगठन होकर इसके 10 लाख से अधिक सदस्य बन चुकेि है । वैश्यों को कष्ट के समय साथ देने के लिये वेचारिक दृढता के साथ तथा उनका सुरक्षा कवच बनाये जाने के उद्देश्य से प्रदेश की 24 हजार  गा्रम पंचायतों, 273 तहसीलों एवं सभी जिलो में इसका नेटवर्क स्थापित किया जाचुका है और सदस्य संख्या में अभिवृद्धि का क्रम सतत चल रहा है । चिंतन बैठक के आयोजन का उद्देश्य ही पूरे प्रदेश में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से एकजुट करके तथा महिलाओं एवं युवाओं की भागीदारी करके बहुआयामी सेवा कार्य किये जारहे है । उक्त उदबोधन प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने नगर के एक नीजि गार्डन के सभागृह में  संभागीय चिंतन बैठक मे धार, बडवानी, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के पदाधिकारियों एवं सेवा प्रकल्प सदस्यों को संबोधित करते हुए कहीं । मां लक्ष्मीजी, सरस्वतीजी एवं गणेशजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस चिंतन बैठक में प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, अनंत अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री कैलाश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा, निर्मल अग्रवाल, दौलत भावसार, विनेाद बाफना, महेश माहेश्वरी, सत्यनारायण राठी, ओच्छबलाल सोमानी, गिरधारीलाल, दीपेश सकलेचा बबलू, सहित बडी संख्या में अतिथि मंचासीन थे । दो सत्र में संपन्न इस चिंतन बैठक में राजस्वमंत्री एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने  जिले वार संगठन की समीक्षा करते हुए आमंन्त्रित प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित करते आगे कहा कि यह विशुद्ध रूप  से गैर राजनैतिक होकर इसका राजनीति से कोई लेना देना नही है । श्री गुप्ता ने कहा कि इस संगठन का किसी से लेना नही वरन देना ही काम है । उन्होने कहा कि आज कल राजनैतिक फैशन बन गया है कि चुनाव के समय विभिन्न समाजों के संगठन से चुनाव में खडे होने वाले प्रत्याशी सिफारिशी पत्र लिखवाते है  किन्तु वैश्य महा सम्मेलन ही ऐसा संगठन है जिसका इसमें कोई भूमिका नही होती है । संगठन की मजबुती के लिये उन्होने आव्हान किया कि कोई भी राजनैतिक दल ऐसे ही प्रत्याशियों को टिकट देता है जिसका जनाधार होता है । हमारा संस्कार बनियों का है हम देना जानते है किसी के सामने हाथ नही फैलाते है । हमे अपनी ताकत खडी करना है । उन्होने वैश्य समाज के हर सदस्य हर व्यक्ति पर आने वाले संकट के समय एकजुट होने के उदाहरण देते हुए कहा कि एक दुसरे के सुखदुख मे हमे सब काम छोड कर मदद के लिये पहूंचाना चाहिये ।उन्होने खाचरोद के एक व्यापारी के यहां हुई डाकेजनी की घटना के समय उज्जैन संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पहूंच कर सान्त्वना देने तथा उन्हे मदद करने का भरोसा देने से उस व्यापारी के मनोबल को बढाने की घटना का जिक्र करते हुए इससे संगठन को ताकत मिलने की बात कहीं । श्री गुप्ता ने प्रदेश सरकार की अनेकोकं योजनाओं का जिक्र करते हुए व्यापारी वर्ग को भी लाडली लक्ष्मी योजना, सामुहिक विवाह योजना, 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले किसी भी छात्र को किसी भी महाविद्यालय मे प्रवेश लेने पर उसका खर्च सरकार द्वारा उठाये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि जिस भी व्यक्ति की मासीक आय 50 हजार तक है उसके परिवार को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिये ।उन्होने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, युवकों को 50 लाख से 2 करोड तक के बिना गारंटी के ऋण मुहैया कराने की योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने का जिक्र किया । उमाशंकरजी ने आगे कहा कि देश मे 85 प्रतिशत दान इसी वर्ग के द्वारा है घार्मिक एवं राजनैतिक पार्टियों को दिया जाता है । बनिया यदि चाहे तो कोई भी जुगाड करके रास्ता निकाल लेता है किन्तु यदि वह नही चाहता है तो बहाने भी बना कर दूर हट जाता है । संगठन को मजबुत बनाने की मानसिकता का होना जरूरी है। हमारी किसी  से भी कटूता नही है । किसी को भी शोषण नही करने की नसीहत देते हुए उन्होने कहा कि बनिया दूरदृष्टा होता है । शास्त्रों में भी कहा गया है कि महाजन जिस मार्ग पर चले उसका अनुसरण करना चाहिये ।हमारी विश्वसनियता होना चाहिये जिसका समाज मे अच्छा सन्देश जाता है । म्ंात्रीजी ने कहा कि आने वाला समय  और कठिन है । भगवान भली उनकी ही सहातया करते है जो स्वयं की मदद करता है । वैश्यों की रक्षा वैश्य को ही करना चाहिये । इस समाज को संगठित करना हम सभी का नैतिक दायित्व है ।श्री गुप्ता ने हर गा्रम तक पदाधिकारियों को भ्रमण करके संगठन के सदस्य बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि हर गा्रम स्तर तक हमारी सदस्य संख्या होगी तो संगठन की शक्ति और अधिक बढेगी ।जब तक नेटटवर्क नही बनायेगें कौन कहा पर कष्ट मे हे पता नही चल पायेगा  । उन्होने कहा कि गा्रम स्तर के वैश्यजनों को जिला तहसील तक अपनी परेशानि बताना चाहिये और यथा संभव मुझे भी बताये तो सहजता से परेशानी दूर हीा सकती है । नेटवर्क से संगठन की विश्वसनीयता बढीती है । उनहोने भोपाल में कश्मीर के विस्थापित बा्रह्मणों एवं उमरिया शहडोल की घटना का जिक्र करते हुए वैश्य समाज की मदद का उल्लेख भी किया । आगामी 20 एवं 21 सितम्बर को वैश्य महासम्मेलन के इन्दौर मे आयोजित परिचय सम्मेलन के बारे मे भी जानकारी देते हुए कहा कि आनेवाली पीढी के लिये बनियों को मधुमक्खियों के छत्तों की तरह एकजुट होने का आव्हान किया ।यदि हमने आने वाले समय को नही समझा तो आने वाली पीढी हमे कभी माफ नही करेगी । इस अवसर पर सोनकच्छ से आये श्री सत्यनारायण राठी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबुती के लिये उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में एकजुट होने का आव्हान किया तथा प्रत्येक जिला ,तहसील, गा्रम पंचायत स्तर के संगठन को अपना बोर्ड लगा कर उस पर मोबाईल नंबर अंकीत करने का सुझाव दिया ।उज्जैन से आये अरवन्दि जैन ने भी संगठन के विस्तार एवं उसके लक्ष्य विषय पर अपने विचार व्यक्त किये कि जो बा्रहम्ण, शुद्र, क्षत्रिय नही हो वही वैश्य होता है ।वैश्य चाहे गरीब हो किन्तु स्वाभिमानी होते है ।उन्होने वैश्य महासम्मेलन के प्रकोश्ठ बनाने, व्हाटसप से जुडने, युवाओं का रक्त4दान शिविर लगाने, महिला ईकाई द्वारा निशुल्क कोचिंग क्लासेस चलाने जेैसे रचनात्मक काम करने का आव्हान किया । साथ ही गुडी पडवा पर वैश्य दिवस, 8 फरवरी को नानाजी की पूण्यतिथि, 2 अक्तुबर को गांधी जयंती के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह, समाज सेवी सम्मान, आजीवन सदस्य सम्मेलन, हर घटक का फण्ड स्थापित करने एवं संपर्क सदस्य बनाये जाने का एवं विभिन्न आयोजन करने की बात कही। इस अवसर पर  महेश माहेश्वरी ने धार जिले केमाण्डव में 29 व 30 जुलाई को हाने वाली कार्यकारिणी की बैठक में सभीह की सहभागिता करने की बात कहीं ।ं इस अअवसर पर आलीराजपुर के वैश्य समाज ने  54 नये सदस्यों को बनाये जाने फार्म मंत्रीजी को सौपें । कार्यक्रम का संचालन दीपेश सकलेचा बबलू ने मिकया तथा आभार जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने माना । इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किये गये ।


भाजपा नेता व नगर पालिका उपाध्‍यक्ष विक्रम सेन द्वारा किए गए षडयंत्र की सीबीआई जांच हो रू. सुश्री भूरिया

झाबुआ । अलीराजपुर नगर पालिका अध्‍यक्ष सेना पटेल के नेतृत्‍व में नगर पालिका परिषद द्वारा अपने कार्यकाल के दोरान नगर में जो विकास कार्य किए उससे बौखला कर भाजपा नेताओं ने नगर पालिका अध्‍यक्ष के खिलाफ फर्जी तरीके से बदनाम करने की कुसित प्रयास में लगे हुए है। भाजपा नेताओं ने नगर पालिका उपाध्‍यक्ष विक्रम सेन को मोहरा बनाकर फर्जी तरीके से सीम प्राप्‍त कर अलीराजपुर नगर पालिका अध्‍यक्ष सेना पटेल की अग्रीम जमानत खारीज करवाने के लिए हाई कोर्ट जज आलोक वर्मा को जो संदेश भेजे थे उसकी जिला कांग्रेस कड़े शब्‍दों में निदां करती है।  विक्रम सेन का यह क्रत्‍य भाजपा नेताओं के संरक्षण में किया गया है। इससे भाजपा की चालए चरित्र और चैहरा उजागर हो गया है। उक्‍त आरोप जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए सांसद प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉण्विक्रांत भूरिया ने संयुक्‍त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाया है। सुश्री भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में अपराधी किसम के तत्‍व फल.फुल रहें है। तथा वे सत्‍ता के में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सुश्री भूरिया ने कहा कि विक्रम सेन तो केवल एक मोहरा है। अगर इसकी निस्‍पक्ष जांच की जाए तो इसके पीछे भाजपा विधायक सहित कई भाजपा नेताओं के चेहरे उजागर होंगे। सुश्री भूरिया ने कहा कि विधायक एवं भाजपा नेताओं के विक्रम सेन से किए गए कॉल की डिटेल्‍स की जांच की जाए जिससे की इस पूरे षडंयत्र का पर्दाफाश हो सके। भाजपा नेताओं ने अपने विपक्षी को नीचा दिखाने के लिए न्‍यायपालिका का भी घोर अपमान किया है जिसे बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है ऐसे लोगों को कड़ी से कडी सजा ही मिलनी चाहिए ताकि अपने घ्रणित उदृदेश्‍य को पूरा करने के लिए न्‍यायपालिका को भी दुरूपयोग न कर सकें। ज्ञातव्‍य है कि नगर पालिका अध्‍यक्ष सेना पटेल एवं पति महेश पटेल ने कोतवाली में बयान दर्ज कर पूरे इस षडयंत्र में विधायक सहित अन्‍य लोगों के शामिल होने की बात कही थी। सीम जारी करने वाली डिस्‍ट्रीब्‍युटर मुकेश राठोर भी विधायक का निकटतम साथी है। सेना के मुताबिक वर्ष 2012 में वे विधायक की पत्नि अनिता चौहान को हराकर नगर पालिका अध्‍यक्ष के पद पर काबिज हुई थी। उसके बाद सेना पटेल ने विधायक पद के लिए भी चुनाव लड़ा था। आगामी चुनाव को देखते हुए नगर पालिका अध्‍यक्ष सेना पटेल एवं कांग्रेस को बदनाम करने के लिए यह षडयंत्र सोच.समझ कर रचा गया। सुश्री भूरिया ने कहा कि भाजपा अपने आप को अनुशासित पार्टी कहती है तो वह क्‍यों नहीं उपाध्‍यक्ष विक्रम सेन को पार्टी से बर्खास्‍त कर रही है। इससे भाजपा की कथनी व करनी का अंतर साफ नजर आ रहा है। सुश्री भूरिया ने मांग की है कि इसकी सीबीआई से निस्‍पक्ष जांच की जाए जिससे की भाजपा नेताओं के असली चेहरे जनता के सामने उजागर हो सके।

प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे थोकबंद तबादलों से भ्रष्‍टाचार में होगी बढोतरी : सुश्री भूरिया

झाबुआ । मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अपने जिला स्‍तरीय एवं प्रादेशिक नेताओ को खुश करने के लिए थोक बंद तबादले किए जा रहें है। तबादलों की आड़ में भाजपा नेताओं द्वारा जम कर बंदर.बाट की जा रही है। भाजपा सरकार द्वारा अपने ही नीतिगत तबादला नीति को तांक में रख कर तबादले किए जा रहें है जिससे की ना तो जनता का हित होगा और ना ही प्रशासन चुस्त होगा। मात्र भाजपा नेताओं की फरमाईश के आधार पर तबादले करने से किसी का भी भला होने वाला नहीं है। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला उपाध्‍यक्ष डॉण्विक्रांत भूरियाए जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौरए प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए आचार्य नामदेवए साबीर फिटवेल सहित पूर्व विधायकए वालसिंह मेडाए वीरसिंह भूरियाए एवं जिले के वरिष्‍ठ नेताओं ने संयुक्‍त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश के साथ.साथ जिले में भी थोकबंद तबादले किए जा रहें है। जिससे की भाजपा नेताओं व उनके दलालों के अलावा किसी का भी भला होने वाला नहीं है। भाजपा सरकार की तबादला नीति के विरूद्ध ये तबादले किए जा रहें है। भाजपा नेतागण अपनी मन पसंद लोगों के तबादले उनके मनचाहे स्‍थान पर किए जाने में लगे है तथा जो लोग ईमानदारी से कार्य करते है उनका तबादला जान बुझ कर ऐसे स्‍थान पर किया जाता है जिससे की उन्‍हें ईमानदारी से कार्य करने में परेशानी हो। जिले में कइर् जगह पर पंचायत सचिव जो दो वर्षो से पदस्‍थ थे उनके तबादले किए गए है परंतु जो पांच वर्षों से भाजपा नेताओं के साथ जमे हुए उनके तबादले नहीं हुए ये समझ से परे है। भाजपा की प्रदेश सरकार ने ओर थोक बंद तबादले करने के उद्देश्‍य से तबादले की तीथि जो 30 जून निर्धारित की थी उसे 12 जुलार्इ तक बड़ा दिया गया था अब 16 जुलाई तक करने की भी सुचना प्राप्‍त हो रही है ऐसे में थोक बंद तबादले कर भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्‍टाचार को बढावा देने में लगी हुई है। इससे प्रशासन के रूटिन कार्यों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोग अपने कार्य के लिए इधर.उधर भटकने पर मजबूर है। सुश्री भूरिया ने मांग की है कि बार.बार तबादले की तीथि ना बढाई जाए और ना ही थोकबंद तबादले किए जाए अन्‍यथा कांग्रेस मजबूर होकर आंदोलन करेगी।


राजस्व मंत्री को पटवारी संघ ने अपनी मांगो को लेकर दिया ज्ञापन 

jhabua news
झाबुआ । आज राजस्व मंत्री माननीय श्री उमाशंकरजी गुप्ता के झाबुआ प्रवास पर सर्किट हाउस झाबुआ पर म.प्र. पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा के नेतृत्व में पटवारियो ने अपनीमांगो एवंसमस्याओ को लेकर मंत्री जी से मुलाकात की एंव ज्ञापन सौपा इस अवसर पर कलेक्टर महोदय श्री आशिष सक्सेनाजी ने बेव जीआईएस साफटवेयर में आ रही कठिनाईयो के संबंध में राजस्व मंत्री जी को विस्तृत में जानकारी दी मंत्री महोदय ने पटवारी संघ की मांगो से सहमत होकर कहा की आपकी समस्या वास्तविक है एवं पटवारियो और किसानो को इस साफटवेयर बहुत अधिक कठिनाई हो रही है और जिला कलेक्टर इस संबंध में राज्य शासन को पत्र लिखे उन्हे तत्काल वेब जीआईएस बंद कर एन.आय.सी. के साफटवेयर पर काम करने की तत्काल अनुमति प्रदान कर दी जायेगी । इस अवसर पर पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा, तहसील अध्यक्ष नानूराम मेरावत झाबुआ, गोपाल जोशी रानापुर, अभय व्यास, संजय सोनी, गोविन्द हाडा, हेमन्त राठौर, अखिलेश भाबोर, छत्तरसिंह देवलिया, प्रेमसिंह बघेल, मलजी डामोर,  रानि इग्गूसिंह गणावा, सहित बडी संख्या में पटवारी उपस्थित थे ।

लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं को कक्षा 6 टी में 2000 हजार रू. छात्रवृति मिलेगी

झाबुआ । महिला एवं बाल विकास विभाग में लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत पंजीकृत बालिकाओं को कक्षा 5 वी उतीर्ण करने के बाद कक्षा 6 टी में प्रवेश लेने पर शासन द्वारा 2000 रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाती है। वर्ष 2017 में लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओ ने कक्षा 6 टी में प्रवेश लिया है। उन्हें छात्रवृति दी जाना है, इस हेतु अभिभावक जिले के संबंधित क्षेत्र के परियोजना कार्यालयों में आवश्यक दस्तावेज जिसमें 5 वी उत्तीर्ण की अंकसूची, बैंक पास बुक की छायाप्रति आदि जानकारी लेकर कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना पर सम्र्पक करे।

बीएसडब्ल्यू पाठयक्रम में प्रवेश के लिए 18 से 45 वर्ष आयु के आवेदक आवेदन करे

झाबुआ । मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा महात्मा गांधी चित्रकृट ग्रामोदय विश्वविद्यालय जिला सतना के माध्यम से स्नातक पाठयक्रम के तहत बैचलर आॅफ सोशलवर्क बीएसडब्ल्यू पाठयक्रम करवाया जा रहा है। इस हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वी उतीर्ण होना अनिवार्य है। नवीन सत्र हेतु प्रथम वर्ष 2017-18 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यार्थी आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आशा कार्यकत्र्ता, शौर्यादल के सदस्य पुरूष/महिला आवेदक जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते है। साथ ही शिक्षण कार्य हेतु मेन्टर्स स्नातकोत्तर योग्यता धारी आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण बाल सम्प्रेक्षण गृह परिसर झाबुआ में सम्पर्क कर सकते है।

यात्री बसो के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, 50 हजार से अधिक राजस्व किया गया वसूल

झाबुआ । परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनो के साथ-साथ आज यात्री बसो के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के दौरान बिना परमिट, टैक्स बकाया एवं नियम विरूद्ध चल रही 4 यात्री बसो  को आज जप्त किया गया एवं 50 हजार से अधिक राजस्व की वसूली की गई, थांदला में श्री नाथ बस का फिटनेस निरस्त किया गया। पेटलावद में टैक्स बकाया बसो की जप्ती की गई। जप्त बसो से लगभग 1 लाख 50 हजार राजस्व वसूल होगा। जांच अभियान में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, परिवहन प्रधान आरक्षक श्री क्षत्रपाल मण्डलोई, आरक्षक महेन्द्र पादया एवं रिन्कू बिजोल, द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।

लक्ष्य निर्धारित करो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाये
  • किताबो को अपना गुरू बनाये सफलता आपके कदमो में होगी
  • विद्यार्थियो की उन्मुखीकरण कार्यशाला में कलेक्टर, एसपी ने दिये सफलता के टिप्स

झाबुआ । प्रतियोगी परीक्षाओं जेईई मेन्स, एडवांस, नीट इत्यादि की तैयारी के लिये बच्चों को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए आज उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में जिले के 12 वी कक्षा के गणित संकाय के विद्यार्थियों के लिये उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों से संवाद करते हुवे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहां कि बच्चों 12 वी कक्षा में आपको 65 प्रतिशत से अधिक अंक आये इस तरह का लक्ष्य बनाकर मेहनत करे। जिले में शिक्षको की कमी है पर आप एकलव्य की तरह अपनी किताबो को अपना गुरू बनाकर पढाई करे। किताबो में उदाहरण के माध्यम से हर बात को अच्छे से समझाया जाता है। किताबो में पढने से अधिकांश बाते समझ में आ जाती है किन्तु जो बात समझ में न आये उसे अपने शिक्षको से समझे, शिक्षक भी न समझा पाये तो अन्य विषय विशेषज्ञो से पूछे, स्कूल में अन्य कोई समस्या हो जिसकी वजह से आपकी पढाई प्रभावित हो रही है तो हमें फोन करके अथवा वाटसाप पर मैसेस करके बताये। अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढंे और मेहनत करने में तब तक पीछे ना हटे जब तक कि लक्ष्य प्राप्त ना हो जाये। और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सभी बाधाओं को भूल कर मेहनत करे। आपको सफलता जरूर मिलेगी। प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता पाने के लिये आपको कोचिंग या विशेष पुस्तको की आवश्यता हो तो बताये। आपकी आवश्यकता अनुसार कोचिंग एवं पुस्तको की व्यवस्था की जायेगी। बस आप ठान ने की अगली बार जिले से जेईई मेन्स, जेईई, एडवास एवं नीट की परीक्षा में इस वर्ष से ज्यादा बच्चो का चयन हो। आपकी तैयारी के लिए संसाधनो में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। कार्यशाला में पुलिस अधिक्षक श्री महेशचन्द जैन ने भी बच्चो से संवाद करते हुवे कहां कि बच्चों एक बार अगर लक्ष्य निर्धारित करके आप दृढ़ निश्चय कर लेगे कि आपको यह करना है। तो आपकी सभी समस्याएॅ अपने आप हल हो जायेगी और आप स्वयं समस्याओं का समाधान ढुंढ़ लेगे। सफल होने से कोई भी बाधा आपको नहीं रोक पायेगी। कार्यशाला में जिला शिक्षा धिकारी श्री सोलंकी, जिला समन्वय समेकित छात्रवृति परियोजना श्री ओझा एवं जिले के विशेष विशेषज्ञ शिक्षको ने भी विद्यार्थियों को मार्ग दर्शन दिया।

राजस्व मंत्री श्री उमाश्ंाकर गुप्ता ने हाथीपावा एवं गौशाला में पौधा रोपण किया

झाबुआ । जिले के भ्रमण पर आये राजस्व मंत्री म.प्र. शासन श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज स्थानीय हाथीपावा पहाडी पर एवं गौशाला में पौधा रोपण किया। पोैधा रोपण करने के बाद मंत्री श्री गुप्ता ने कहां कि इस पहाडी पर पौधा रोपण के लिये बहुत अच्छा कार्य किया गया है। पौधो को बचाने के लिये हर संभव प्रयास किये जाये अगले पांच साल में हाथीपावा एक रमणीय स्थल के रूप में नजर आयेगा। पौधारोपण के समय उनके साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द जैन, एसडीएम श्री आर एस बालोदिया तहसीलदार अंजली गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान मंत्री श्री गुप्ता ने जिले में संचालित दीनदयाल रसोई का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओ की सराहना की।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 14 जुलाई को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत फतीपुरा जनपद पंचायत मेघनगर में 14 जुलाई शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

18 वर्ष के हो गये है, तो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाये

  • नये युवा मतदाताअ¨ं क¨ ज¨ड़ने का विशेष अभियान 31 जुलाई तक
झाबुआ । जिले में 18 से 19 वर्ष आयु के युवा मतदाताअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में ज¨ड़ने के लिए विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। पहली बार व¨टर बनने जा रहे युवाअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में शामिल करने के लिए सभी काॅलेज में फार्म-6 उपलब्ध करवाया गया है। अभियान के द©रान सभी केम्पस एम्बेसडर के माध्यम से विशेष केम्प भी लगाये जायेंगे। छात्रावास¨ं में रह रहे विद्यार्थिय¨ं से सम्पर्क किया जायेगा। छूटे हुए युवाअ¨ं के नाम ज¨ड़ने के लिए एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र अ©र अन्य संगठन का भी सहयोग लिया जायेगा। यदि आप 18 वर्ष के हो गये है, तो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाये। युवा एवं पात्र मतदाताअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में ज¨ड़ने के लिए बीएलअ¨  (बूथ लेवल आॅफिसर) ड¨र-टू-ड¨र सम्पर्क करेंगें अ©र फार्म-6 भरवायेंगे। इस कार्य के लिए बीएलअ¨ अ©र बूथ अवेयरनेस ग्रूप क¨ प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में बीएलअ¨ 23 जुलाई क¨ बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगायेंगे। मृत मतदाताअ¨ं के नाम हटवाने के लिए उनके परिजन से फार्म-7 की पूर्ति करवाई जायेगी।

जिले में अब तक कुल 205.5 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 14.4 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 205.5 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 14.4 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 2.0 मि.मी., थांदला तहसील में 2.2 मि.मी., रानापुर में 8.0 मि.मी., मेघनगर में नील मि.मी., पेटलावद में 55.0 मि.मी., रामा में 5.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्ध
   
झाअुइा ।  फरि. ने बताया की खेत में काम कर रही थी कि आरोपी जागड़ा पिता नानजी मोहनिया निवासी गोपालपुरा आया व बुरी नियत से हाथ पकड़ा व चिल्लाने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 587/17 धारा 354,323,506 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. ने बताया कि आरोपी सुभाष पिता भीला भाभर व थोमस अन्य-05 निवासी गण कडवापाडा के द्वारा फरि. को जमींन की बात को लेकर अश्लील गालिया देकर फरि. व अन्य के साथ मारपीट की व आरोपी सुभाष व थोमस दोनो ने बुरी नियत से फरि. को पकड़ा तथा घर के कवेलू फौड़कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 335/17 धारा 354,294,323,506,427,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुकान का ताला तोड कर की नकदी सहीत सामान की चोरी 
 
 झाबुआ।  फरि. मंयक पिता कैलाशचन्द्र राठौर उम्र 18 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश ने फरि. की दुकान का नकुचा तोड़कर अंदर घुसकर नगदी 20,000 रू./- व अन्य सामन चारी कर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 583/17 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ ।  आरोपी लक्ष्मण पिता खीमा गाहरी निवासी रानापुर के अवैध कब्जे से 960/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 340/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी भैरू पिता पेमा गाहरी निवासी रानापुर के अवैध कब्जे से 1,000/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 341/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर की आत्म हत्या

झाबुआ । जामसिंह पिता फुदला उम्र 55 साल निवासी भुरीमाटी ने फाॅंसी लगा ली जिससे मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 39/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।
 
ढाई साल की नाबालिक बच्ची के अपहरण का पर्दाफाश

झाबुआ । पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ महेश चंन्द जैन के मार्गदर्शन पर अपहर्ता नाबालिक बच्ची को दस्तायब हेतु व आरोपियों की तलाश हेतु टीम बनायी गई। जो अति. पुलिस अधीक्षक रचना भदोरिया व एस डी ओ पी. शोभाराम परिहार के नेतृत्व में मुखबिर की सुचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली के उप-निरीक्षक पी.एस. डामोर, सउनि. खेमसिंह चैहान, आरक्षक 493 गणेश आदि को ग्राम खुमारिया जिला सुरत गुजरात भेजा गया जहाॅं से अपहर्ता खुशी को आरोपी तेरू पिता कचरू मेंड़ा उम्र 45 साल निवासी दिलीप गेट झाबुआ, सुमाबाई पति टिटा गुडिया उम्र 25 साल व टिटा पिता थावरिया गुडिया निवासी झाराडाबर थाना मेघनगर जिला झाबुआ के कब्जे से बरामद कि गयी एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: