झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जुलाई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई

कल्याणसिंह डामोर प्रभारी नियुक्त

jhabua news
झाबुआ।  भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री कल्याणसिंह डामोर को नगर पालिका चुनाव झाबुआ के अजजा बहुल सभी सात वार्डो में कार्य विस्तार की दृष्टी से प्रभारी नियुक्त किया गया। उक्त नियुक्ति भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेन्द्रसिंह पटेल  की मौजूदगी में की। प्रभारी श्री डामोर ने कहा नगर पालिका चुनाव के मद्देनज़र सभी वार्डों में अजजा मोर्चा द्वारा सक्रियता से अपनी दायित्व का निर्वाह करते हुए सभी वार्डो में पार्टी की विजय के लिए कार्य किया जा रहा है।श्री डामोर के मनोनयन पर अजजा मोर्चा और पार्टी पदाधिकरियों  - कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी । उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।


प्रदेश अजजा मोर्चा द्वारा निकाय चुनावो हेतु प्रभारी नियुक्त

झाबुआ । मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा झाबुआ जिले की पेटलावद , थांदला , रानापुर नगर पंचायत एवं झाबुआ नगर पालिका चुनाव हेतु क्षेत्रवार प्रभारियों की घोषणा की गई है।उक्त घोषणाए भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री गजेन्द्रसिंह  पटेल द्वारा अपने झाबुआ प्रवास के दौरान की गई। यह जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी। उन्होंने बताया नगर निकाय चुनावो के मद्देनज़र झाबुआ जिले के प्रवास पर आए अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री पटेल द्वारा नगर पालिका चुनाव झाबुआ हेतु श्री मिजिया कटारा , पेटलावद नगर पंचायत चुनाव हेतु श्री कालुसिंह निनामा , रानापुर हेतु श्री शैलेन्द्र सोलंकी तथा थांदला नगर पंचायत चुनाव हेतु श्री छगन वसुनिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है।इस सम्बंध में श्री पटेल ने बताया झाबुआ जिला अनुसूचित जनजाति बहुल जिला है , जहाँ इस वर्ग के मतदाता बड़ी संख्या में रहते है , प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अजजा वर्ग सहित सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है । जिनका लाभ प्रत्येक आयु और प्रत्येक वर्ग के लोगो को मिल रहा है। अजजा मोर्चा के तहत नियुक्त सभी प्रभारी अपने - अपने क्षेत्रों में संगठन के निर्देशानुसार चुनाव व्यवस्था अनुरूप मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के सभी प्रत्याशियों को अधिकाधिक मतो से जिताने के लिए कार्य करेंगे। उक्त सभी प्रभारियों को जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

भाजपा विचारधारा का एक भी वोट छूटे नहीं - श्री पटेल
  • भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री पटेल ने झाबुआ में किया जनसंपर्क

jhabua news
झाबुआ। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश का प्रत्येक परिवार किसी न किसी रूप में लाभान्वित हुआ है , भाजपा के साथ जनता का विश्वास जुड़ा है। हमें भाजपा के एक - एक मतदाता को बूथ तक जाकर मतदान के लिए प्रेरित करना है और ध्यान रखना है कि उन्हें कोई और किसी भी प्रकार से बहकाए नहीं। प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव सेमीफाइनल की तरह है , साथ ही नगर - प्रदेश और देश के विकास की गति का महत्वपूर्ण हिस्सा है , इसमें हमारी भागीदारी अधिक से अधिक हो इस बात का विशेष ध्यान रखना है। उक्त विचार भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने जनसंपर्क सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया नगर पालिका चुनाव हेतु रविवार को नगर के वार्ड क्रमांक 11 व 12 में नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती धनसिंह बारिया द्वारा वार्ड प्रत्याशी श्रीमती अंजली खीमा अजनार(11) एवं श्रीमती इंदिरा दिनेश परमार (12) के साथ सघन जनसंपर्क किया। वार्ड क्रमांक 12 गोपाल कॉलोनी में आयोजित जनसंपर्क सभा को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा प्रदेश में हो रहे चुनावो के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग का जो प्रत्याशी सर्वाधिक मतो से विजय होगा उसे भाजपा अजजा मोर्चा द्वारा पुरुस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने यहाँ मप्र सरकार की नवीन योजना की जानकारी देते हुए बताया सरकार द्वारा हाल ही में शिक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण योजना आरम्भ की गई है। जिसके तहत मध्य प्रदेश में किसी भी वर्ग का विद्यार्थी जो 85 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण करता है तो ऐसे प्रत्येक विद्यार्थी के आगे की शिक्षा का समस्त व्यय मप्र सरकार उठाएगी।हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की ऐसी अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन - जन तक पहुंचाते हुए अपना जनाधार लगातार बढाते जाना है।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार , विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , जिला महामन्त्री श्री थावरसिंह भूरिया , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री  शैलेष दुबे, नगर मण्डल अध्यक्ष श्री दीपेश सकलेचा , महामंत्री श्री कीर्ति भावसार , उपाध्यक्ष श्री अंकुर पाठक , पूर्व नपाध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया ,  पूर्व पार्षद श्री विशाल भट्ट , श्री दिनेश परमार , श्री कीर्तिश मोड़िया , श्री मनीष त्रिवेदी , श्री मनीष शर्मा ,  भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती निवेदिता सक्सेना , सुश्री रिंकू सिसोदिया ,  श्रीमती शाह , श्रीमती सीमा भावसार , श्रीमती राखी भावसार , श्रीमती गीता झरबड़े , अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री राजू डामोर व पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री कल्याणसिंह डामोर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सांसद  कांतिलाल  भूरिया ने नगर के केंद्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

jhabua news
झाबुआ । शुक्रवार की रात को साय 8रू00 बजे स्थानीय जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर नगर पालिका चुनाव हेतु केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन श्री संसद कांतिलाल भूरिया ने किया इस अवसर पर एक विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने की  इस बैठक में विशेष रूप से चुनाव संचालक रमेश डोशी ,चुनाव प्रभारी प्रकाश रांका ,जिला उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया , पूर्व विधायक जविएर मेडा ,लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया , शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना ,जिला मंत्री जीतेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ,नगर पालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मनु डोडियार सहित समस्त वार्ड के पार्षदपद के उम्मीदवार एवं  अन्य पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्तिथ थे बैठक को सम्भोदित करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिय ने अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद के उम्मीदवार को शुभकामना देते हुए कहा की पिछले २० वर्ष से बीजेपी की परिषद् रही है लेकिन वे न तो वो जनता को समस्या से निजात दिला पायी है और न ही जनता से किये गये वादों को पूरा किया गया है विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया है ,जनता आज भी अपनी मुलभुत समस्या से ग्रस्त है  आज झाबुआ नगर की हालत बद से   बत्तर हो गयी ,सड़क की जगह गड्ड  ही दिखाई दे रहे है ,सोंदर्य के नाम पर जमकर बंदरबाट की गयी  है ,जनता भाजपा की कथनी एवं करनी के अंतर को समझ गयी है ,पुरे पुरे नगर में कंग्रेस के पक्ष में माहोल है ,आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस को भारी मतों से विजय दिलाने वाली है उन्होंने सभी अभ्यर्थी और ,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से निवेदन करते हुए कहा की आप घर घर पहुचिये एवं कांग्रेस का प्रचार प्रसार पुरे दमखम से करे तथा बीजेपी की नाकामियों को उजागर करें इस अवसर पर श्री निर्मल मेहता ,रमेश डोशी ,प्रकाश रांका ,डॉ विक्रांत भूरिया एवं जेवियर मेडा ने भी अपने विचार रखे और कांग्रेस को भारी मतों से विजय बनाने की अपील करी कार्यक्रम का सञ्चालन वीरेंद्र मोदी ने किया एवं आभार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने माना।


सांसद भूरिया ने वार्ड क्र  ५ एवं ४ के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

झाबुआ । सांसद कांतिलाल  भूरिया ने आज प्रात रू 10रू00 बजे जैन मंदिर चैराहे पर वार्ड क्र ५ के कांगेस प्रत्याशी रिंकू रुनवाल के चुनाव कार्यालय का रिबन काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करा  उद्घाटन पूर्व उन्होंने आचार्य श्री रिषभ विजय जी मा.सा . के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया उसके पश्चात वे वार्ड क्र 4 के पार्षद पद के प्रत्याशी साबिर फिटवेल के समर्थन में जगमोहन दास मार्ग स्तिथ चुनाव कार्यालय  का उद्घाटन किया इस अवसर पर वे वार्ड के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिको से मुलाकात की एवं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को जितने की अपील की इस अवसर चुनाव संचालक रमेश डोशी ,चुनाव प्रभारी प्रकाश रांका ,अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मनु बेन डोडियार ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ,प्रवक्ता हर्ष भट्ट ,रशीद कुरैशी ,कांग्रेस नेता राजेंद्र अग्निहोत्री ,विजय पांडे ,जीतेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ,मनीष व्यास ,नाथू भाई ठेकेदार ,गोपाल शर्मा ,विजय रुनवाल,जय मुनिया ,गोलू प्रजापत ,अनिल मकवाना ,युनुस लोधी समसू टेलर ,अकिल  सेठ ,राजेंद्र चैहान सलीम खान ,निखिल सेठिया ,निलेश राठौर, कुलदीप राठौर ,शाहनवाज खान ,कमरुद्दीन पटारी  ,एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्तिथ थे

गंगु महाराज की कावडा यात्रा का विधायक ने किया स्वागत, हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन शामील हुए ।

झाबुआ । गुजरात के गा्रम देहदा के आदिवासी संत गंगु महाराज के हजारो की संख्या में पुरूष एवं महिला अनुयायीओं द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पवित्र नर्मदा कुंड देवझिरी से देहदा तक विशाल कावड यात्रा का आयोजन किया । देवझिरी के पवित्र नम्रदा कुंड से हर हर बम बम, भोले शंभू भेले नाथ जैसे गगनभेदी नारों तथा भक्तिगीतों के साथ कांधे पर कावड रख कर देहदा जाते हुए कावड यात्रा का बिलीडोज,आंबाखोदरा में विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे,  बहादूर हटिला, मेजिया कटारा, जोगडा बबेरिया, बलवंत म4ेडा, धुलु गणावा, गा्रमीण भाजपा मंडल अअध्यक्ष हरू भूरिया ने भव्य स्वागत किया । उक्त कावड यात्रा में करीब 3 हजार पुरूष एवं महिलाये शामील थे । बिलीडोज आम्बाखोदरा में विधायक एवं अन्य प्रतिष्ठित जनों ने प्रत्येक कावडा यात्री पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा प्रत्येक कावड यात्री को साबुदाना खिचडी प्रदान की । उक्त कावड यात्रा  आम्बा खोदरा, काला पिपल, डूमपाडा, महडा डूंगरी भोयरा,, मलवान, होते हुए  माण्डली बडी पहूंचेगी तथा वहां रात्रि विश्राम कर सोमवार प्रातः पिटोल होते हुए सोमवार को देदला गुजरात पहूंचेगी । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने सभी कावड यात्रियों को बधाईया देते हुए उनके अनुष्ठान की सफलता की कामना की है ।

भाजपा ने किया वार्ड 11 एवं 12 में जन संपर्क

झाबुआ । नगरपालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को नगर के वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 में ढोल ढमाकों के साथ जन संपर्क किया ।जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, कीर्ति भावसार, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, कल्याणसिंह डामोर के अलावा नगरपालिका में भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसती बारिया वार्ड 11 की पार्षद प्रत्याशी अंजली ख्ीमा अजनार  एवं वार्ड 12 की प्रत्याशी इन्दिरा दिनेश परमार ने घर घर जाकर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

सार्वजनिक गणेष मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की हुई घोषणा
  • बारह दिवसीय आयोजन के लिये शनिवार को होगी अहम बैठक

jhabua news
झाबुआ । राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर  83 वें सार्वजनिक गणेशोत्सव को भव्यातिभव्य पैमाने पर मनाये जाने को लेकर शनिवार रात्री में सार्वजनिक मंडल की विशेष बैठक राजेन्द्रप्रसाद अग्निहौत्री की अध्यक्षता में  आयोजित की गई । बैठक मे बडी संख्या में मंडल के सदस्यों ने सहभागिता की । इस अवसर पर महासचिव नानालाल कोठारी ने गतवर्ष गणेश मंडल के आय व्यय का ब्यौरा देते हुए इस वर्ष भी नगर की पंरंपरानुसार 12 दिवसीय गणेशोत्सव जो 25 अगस्त से 5 सितम्बर तक आयोजित होगा कि लिये पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नांमांकन के लिये सभी से सुझाव प्राप्त किये तथा सर्वानुमति से लिये गये निर्णय के अनुसार महोत्सव के लिये 5 सरंक्षक बृजेन्द्रशर्मा चुन्नु भैया, सुरेशचन्द्र जैन पप्पु भैया, पुष्पकरण सोनी, डा. केके त्रिवेदी एवं भागवत शुक्ला को चुना गया । मंडल के अध्यक्ष का दायित्व राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री को सौपा गया । 3 वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाये गये जिसमें मनीष व्यास, नीरजसिंह राठौर, अजय रामावत का चयन किया गया । महासचिव नानालाल कोठारी एवं रविराजसिंह राठौर रहेगें । 14 उपाध्यक्ष बनाये गये है  जिसमे शरद शुक्ला, सौभाग्यसिंह चैहान, लालसिंह चैहान, बलवीरसिंह सोहेल, नाथुभाई मिस्त्री, मोहनलाल माहेश्वरी बंशीवाले, गोपाल नीमा, राजेन्द्रकुमार सोनी, बालमुकुन्दसिंह चैहान, श्रीमती सुषमा दुबे, श्रीमती अर्चना राठौर, रूकमणी वर्मा एवं हसुमति पंवार को लिया गया है । 10 सचिव मनोनित किये गये जिसमें शब्बीरभाई बोहरा, जितेन्द्र पटेल, हेमेन्द्र पटेल,जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, मुकेश संघवी, जितेन्द्र शाह, यशवंत त्रिवेदी, निरंजन चैहान, अब्बूदादा को शामील किया गया । 12 सह सचिव बनाये गये जिसमें जयदीप सोलंकी, रामेश्वर सोनी, संतोष रूनवाल, सुनील शर्मा, सुरेश कांठी, शेष नारायण मालवी, मनोज कोठारी, धर्मेन्द मालवीया, नलिनी बैरागी, लता देवल, मांगीलाल कांठह, संजय व्यास एवं राकेश त्रिवेदी सम्मिलित किये गये है । 17 परामर्शदाता में विधायक शांतिलाल बिलवाल, शैलेष दुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया ओपी राय, यशवंत भंडारी, विजय पाण्डे, मनेाज जैन मनोकामना, राजेश नागर, हेमेन्द्र अग्निहौत्री जेवियर मेडा, आचार्य नामदेव, मनीष कोठारी, लाखन सोलंकी, एवं श्रीमती मन्नु डोडियार को नाम चयन किया गया । कोषाध्यक्ष प्रशांत शाह एवं सत्यदेव शर्मा रहेगें । प्रचार प्रमुख हर्ष भट्ट एवं राजेन्द्र सोनी रहेगें । इसके अलावा कार्यक्रम संयोजक, कार्याकारिणी सदस्यों, झांकी समिति प्रमुख एवं नगर की पूरी इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं पिं्रंट मीडिया के साथियों के नाम शामील किये गये है । श्री कोठारी ने बताया कि आगामी बैठक शनिवार 5 अगस्त को पैलेस गार्डन झाबुआ में  सायंकाल 7-30 बजे से रखी गई है जिसमें गणेशोत्सव में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिये सभी उपस्थितो के सुझाव लिये जाकर तदनुसार कार्यक्रम को इसी दिन अन्तिम रूप दिया जावेगा । इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों के लिये स्नेह भोज का भी आयोजन पैलेस गार्डन में रहेगा । मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री ने सभी सदस्यों एवं मीडिया से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पैलेस गार्डन पर आयोजित बैठक में उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझावों से अनुग्रहित करे ।

करणी सेना महिला मंडल ने चीनी राखी एवं सामग्री के उपयोग नही करने की ली शपथ ।

झाबुआ । स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने तथा चीनी सामग्री का पूरी तरह बहिष्कार करने के संकल्प के साथ रविवार को राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर करणी सेना महिला मंडल की सदस्याओं एवं पदाधिकारियों ने  आगामी रक्षा बंधन पर्व पर चीन मे बनी राखी का पूरी तरह बहिश्कार किये जाने की शपथ ली । सुश्री रूकमणी वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को शपथ दिलाइ्र कि हम समस्त क्षत्राणी? परमपिता परमेश्वर के प्रति सत्य निष्ठा के साथ शपथ लेती है कि आगामी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर चाईना मेड राखी का पूरी तरह बहिष्कार करेगी न तो चीनी राखी को किसी को बांधेगी और न ही किसी को बंाधने देगी । शपथ लेते हुए राजपूत समाज की महिलाओं ने यह भी संकल्प लिया कि हिन्दी चीनी भाई भाई का नारा लगाने  वाले विश्वासघाती चीन के किसी भी सामान का घर मे उपयोग नही करेगें । इस तरह से हम चीन को युद्ध के पहले ही आर्थिक, व्यावसायिक रूप से ध्वस्त कर मां भारती की सेवा ही करेगें । इस अवसर पर शपथ के समय रूकम4णी वर्मा, अनिता बैस, स्वीटी चैहान, भारती राठौर, शोभा पंवार, रूपा राठौर, कृष्णा राठौर, शिवकवर पंवार, आशा चैहान, सवोनिका सिसौदिया, रूचिका चैहान, देवकन्या राठौर, तेजकवर गौर, खुशी चैहान श्रीमती गौड सहित बडी संख्या मे राजपूत महिलायें उपस्थित थी ।

भगवान गोवर्धननाथजी के झुला दर्षन में प्रतिदिन लग रही भीड

jhabua news
झाबुआ । नगर के हृदयस्थल पर स्थित भगवान गोवर्धननाथ की हवेली में श्रावण के महीने मे भगवान गोवर्धननाथ को बडे ही लाड लडा कर सायंकालीन झुला दर्शन मे पूरा नगर विशेष कर महिलाओं की भीड दिखाई दे  रही है।  हरियाली अमावस्या से प्रतिदिन अलग अलग प्रकार से भगवान के झुले को सजाया जाता है और निर्धारित समय पर भगवान को भक्तिगीतों, अभंग के साथ झुला झुलाने के मनोहारी दृष्य को निहारने के लिये पूरा मंदिर खचाखच भर जाता है । शनिवार की शाम को भगवान के झुले का श्रृंगार  मखानों से किया गया । अत्यन्त ही लुभावने एवं दर्शनीय झुले मे जब भगवान गोवर्धननाथजी को बिराजित करके झुलाया जाता है तो हर कोइ्र एक टक होकर भगवान की छबि को निहारता रहता है  । प्रतिदिन सजाये गये झुले के दर्शनों के लिये लोगों की अपार भीड मंदिर पर एकत्रित हो रही है । मंदिर के व्यवस्थापक श्री त्रिवेदी के अनुसार भगवान को झुला झुलाने का क्रम रक्षाबंधन पर्व तक जारी रहेगा ।

भगवान मनकामेष्वर आज करेगें नगर भ्रमण, आदिवासी लोक गीत गायक सीधी प्रस्तुति देगें ।

झाबुआ । भगवान शिवजी के प्रिय मास श्रावण में स्थानीय श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिदिन पूजा अनुष्ठान का दौर जारी हे । नियमित रूप  से पूरे माह में पण्डित द्विजेन्द्र व्यास, जैमिनी शुक्ला द्वारा जहां रूद्राभिषेक विधि विधान से किया जारहा है । वही श्रावण के प्रत्येक सोमवार को श्री मनकामेश्वर मंदिर मे उज्जेन के महाकांल मंदिर जेसा नजारा दिखाई दे रहा है । आज श्रावण माह के चैथे सोमवार को भगवान भूतभावन मन कामेश्वर सायंकाल 4 बजे नगर भ्रमण कर नगर की जनता को आशीर्वाद प्रदान करेगें । मंदिर के पूजारी देवेन्द्र पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चतुर्थ सोमवार को भगवान मनकामेश्वर की शाही सवारी डोले मे बिराजित होकर नगर भ्रमण कर नगर की जनता को दर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान करेगें । श्री मनकामेश्वर मित्र मंडल द्वारा आयोजित भगवान के इस नगर भ्रमण डोला यात्रा को ढोल ढमाकों, बेंड बाजों के साथ निकाला जावेगा, इस अगवसर पर आदिवासी लोक गायक शंशाक तिवारी कुंदनपुर एवं गोधरा गुजरात के लोक गायक सूरज पटेल द्वारा पूरे नगर भ्रमण के दौरान सीधी प्रस्तुति देगें तथा शोभायात्रा में नगर के सभी वर्गो एवं धर्म के लोक सहभागी होगें । नगर के प्रमुख मार्ग राजवाडा चैक, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, बस स्टेंडसे लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए मनकामेश्वर मंदिर पहूंचेगी जहंा भगवान की महा आरती की जावेगी तथा प्रसादी का वितरण किया जावेगा । इस अवसर पर मंदिर में भी आकर्षक साज सज्जा की गई है तथा भगवान का आकर्षक श्रृंगार  किया जावेगा । मनकामेश्वर मित्र मंडल ने नगर की धर्मप्राण जनता से इस आयोजन मे सहभागी होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

सट्टे के दो मामलो मे पांच हजार से ज्यादा की राशी जप्त  
    
झाबुआ । आरोपी कैलाश पिता भेरूलाल भाटी निवासी पेटलावद को अवैध रूप से हारजीत का रूपये का दाव लगा कर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व एक मोबाईल व नगदी 1590रू./- रूपये जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में  थाना पेटलावद में अपराध क्र. 359/17 धारा 4-ए सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया। आरोपी शांतिलाल पिता प्रतापचंद मारवाडी निवासी पेटलावद को अवैध रूप से हारजीत का रूपये का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 3,520रू./-जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं0 360/17 धारा 4-ए सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल की चोरी
     
झाबुआ । फरि. शिवशंकर पिता जगदीश प्रसाद शर्मा उम्र 59 साल निवासी थांदला ने बताया की अपनी मोटर सायकल हिरो होण्डा क्रंमाक एमपी-11 ई-4819 को घर के बाहर खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं0 360/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण मे पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम शुदगी का प्रकरण कायम
     
झाबुआ । फरि. भमरसिंह पिता नुरला डाबर उम्र 26 साल निवासी दोलतपुरा ने बताया कि मेरी पत्नी पिताजी के घर इन्दौर सागर पेलेस जाने का बोल कर गई थी जो नही पहुंची, आसपास तलाश करते नही मिली। प्रकरण में थाना कोतवाली में गुम इंसान क्रं. 107/17 मे पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: