झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जुलाई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जुलाई

मुख्यमंत्री श्री चैहान झाबुआ - आलीराजपुर के दो दिवसीय प्रवास पर

झाबुआ । प्रदेश के विभिन्न जिलो में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का प्रदेश में लगातार प्रवास जारी है। इसी क्रम में आगामी 8 और 9 अगस्त को मुख्यमंत्री आलीराजपुर और झाबुआ जिले के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने दी।उन्होंने बताया मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चैहान 8 अगस्त सुबह  आलीराजपुर और जोबट में सघन जनसम्पर्क करते हुए दोपहर 4 बजे राणापुर में प्रवेश करेंगे। यहाँ विशाल आम सभा और रोड शो पश्चात शाम 6 बजे जिला मुख्यालय झाबुआ में पहुँचेंगे।नगर के कॉलेज क्षेत्र से विशाल रोड शो के रूप में मुख्यमंत्री श्री चैहान झाबुआ नगर के मतदाताओ से रूबरू होंगे। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क कर रोड शो नगर के हृदय स्थल राजवाड़ा में विशाल जन सभा में तब्दील होगा। जिलाध्यक्ष श्री भावसार ने बताया मुख्यमंत्री श्री चैहान का  8 अगस्त का रात्रि विश्राम झाबुआ में होगा। 9 अगस्त प्रातः मुख्यमंत्री झाबुआ नगर के गणमान्य नागरिको और मतदान केंद्रों के संयोजको से भेंट करेंगे। उन्होंने बताया भेंट पश्चात मुख्यमंत्री श्री चैहान 9 अगस्त को थांदला 11 बजे पहुंचेंगे।यहाँ रोड शो और सभा पश्चात प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे पेटलावद पहुँचेंगे , यहाँ वे रोड़ शो के माध्यम से सघन जनसम्पर्क कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।


वार्ड क्रमांक 7 में भाजपा के जनसंपर्क को मिल रहा व्यापक जन समर्थन
  • विधायक के नेतृत्व मे प्रत्याषियों ने किया घर घर जनसंपर्क

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी का नगर के विभिन्न वार्डो में चुनाव को लेकर व्यापक जन संपर्क चल रहा है । नगर मे सभी दूर भाजपा की नगरपालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी श्रीमती बंसती बारिया एवं पार्षद प्रत्याशियों को अपार जन समर्थन मिल रहा हैै। विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में सोमवार को नगर के अल्पसंख्यक बाहुल्य वार्ड क्रमांक 7 में नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बंसती बारिया एवं पार्षद प्रत्याशी शाहिदनुर बागवान सहित  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेलेष दुबे,नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, चुनाव संचालक प्रवीण सुराणा, इरशाद कुर्रेैशी, मोहम्मद जुनेद, कीर्ति भावसार,  राजेश नागरू, कैलाश प्रजापत, बच्चुभाई कामील, तोशिब बागवान, इस्माईल खान, युसुफ खान, मुकेश मेेेेेेेेेेेेेेेहता सहित बडी संख्या मे भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाके के साथ घर घर जाकर जन सपर्क कर भाजपा के पक्ष के मतदान करने की वार्डवासियों से अपील की । वार्ड नंबर 7 मे अल्पसंख्यक समुदाय एवं प्रजापत समाज के  लोगों ने उत्साह से प्रत्याशियों का स्वागत किया तथा उन्हे पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया । भारतीय जनता पार्टी को नगर के हर वार्ड में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है।तथा प्रत्याशियों को आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है ।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री ने झाबुआ में किया सघन जनसम्पर्क

वार्ड 7 और 8 में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में घर . घर पहुँच की भाजपा की जीत की अपील
झाबुआ । नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का घर . घर पहुँच मतदाताओ से रूबरू होकर भारी मतो से उन्हें विजय करने की अपील करते हुए सघन जनसम्पर्क का दौर जारी है।सोमवार को नगर मण्डल झाबुआ के समस्त पदाधिकारी . कार्यकर्ताओ ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री एवं इंदौर संभाग प्रभारी सुश्री श्रेष्ठा जोशी और क्षेत्रीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में नगर के दो वार्डो में एक . एक घर पहुँच कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों हेतु मतदान करने की अपील की। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया  प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया दो वार्डो के सघन जनसम्पर्क की शुरुआत वार्ड क्रमांक 7 से हुई। इस वार्ड के कुम्हार वाड़ा ए पॉवर हाउस रोड ए सुभाष मार्ग सहित सभी क्षेत्र में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र के प्रत्येक घर पर नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती बारिया व वार्ड पार्षद प्रत्याशी श्री शाहिद गुलरेज ने दस्तक देकर भाजपा की जीत की अपील की। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 8 के नेहरू मार्ग ए कस्तूरबा मार्ग ए गोविन्द नगर ए गांधी ग्राम ए दत्त कॉलोनी सहित सभी क्षेत्रो में मतदाताओ से व्यक्तिगत रूबरू होकर भाजपा नपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बारिया और वार्ड पार्षद हेतु भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रीति जितेन्द्र पांचाल ने उन्हें भारी मतो से विजय दिलाने की अपील करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किए। दोनों ही वार्ड में हुए इस सघन जनसम्पर्क में चुनाव संचालक श्री प्रवीण सुराणा ए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेष दुबे ए भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ए पूर्व नपाध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया ए नगर अध्यक्ष श्री दीपेश सकलेचा ए महामन्त्री श्री कीर्ति भावसार ए अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री इरशाद क़ुरैशी ए वार्डवासी श्रीमती पायल पांचाल ए श्रीमती ममता मालवीय ए श्रीमती किरण पांचाल ए श्रीमती आशा पांचाल ए श्री राजेश नागरु ए श्री जुनैद खान ए श्री इस्माईल खान ए श्री दिनेश प्रजापत ए श्री तौशिफ् बागवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

गायत्री परिवार  की जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न, डा सक्सेना का किया सम्मान 

jhabua news
झाबुआ । गायत्री परिवार की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक इंदौर उपजोन प्रभारी केसी षर्मा के मुख्यआतिथ्य एवं जिला समन्वयक घनष्याम वैरागी की उपस्थिति मे स्थानीय गायत्री षक्तिपीठ कालेज मार्ग पर रविवार को संपन्न हुई। बैठक मे जिले भर से आए कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे गायत्री परिवार के पितृपुरूश एवं समाजसेवी डा षिवनारायण सक्सेना का सम्मान किया गया। 

मंत्रोंच्चार के साथ षुरूआत।
बैठक की षुरूआत गायत्री महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुई। इसके पष्चात अतिथियों द्वारा वेदमाता गायत्री, गुरूदेव पंडित श्रीराम षर्मा आचार्य एवं वंदनीयामाता भगवतीदेवी षर्मा के चित्र की पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया। उपस्थित अतिथीयों का स्वागत जिला समन्वयक घनष्याम वैरागी, नलिनी वैरागी, केके षर्मा, द्वारा मंगल तिलक लगाकर किया गया। 

श्री सक्सेना का सम्मान। 
कार्यकर्ता ष्याम त्रिवेदी ने डा सक्सेना द्वारा सामाजिक क्षेत्र मे किए गए  कार्यो का उल्लेख करते हुए बताया की गायत्री परिवार के माध्यम से उन्होने आदिवासी जिले मे कुश्ठ रोग, क्षय रोग, षिक्षा विस्तार, विद्यालय संचालन जैसे उल्लेखनीय कार्य किए। वर्तमान मे उनके मार्गदर्षन मे जोबट मे नेत्रदान संकलन केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से अभी तक 54 नेत्रदान किए जा चुके है। श्री त्रिवेदी ने कहा की गायत्री परिवार की सप्तसुत्रीय योजनाओ का कार्य भी श्री सक्सेना ने कार्यकर्ताओं ओर परिजनों के सहयोग से पूरी मेहनत, लगन ओर निश्ठा के साथ किया। उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जलषुद्वि, भूमि संरक्षण, नषा उन्मुलन जैसे सराहनीय कार्य किए गए है। समाजसेवा के क्षेत्र मे किए गए इन उल्लेखनीय कार्यो के लिए उपजोन प्रभारी श्री षर्मा, जिला समन्वयक वैरागी, श्रीमती नलिनी वैरागी एवं समस्त तहसील संयोजकों द्वारा डा सक्सेना का षाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने अपने प्रेरक ओर संक्षिप्त उदबोधन मे कहा की यह समान मेरा नहीं गुरूदेव के सिद्वांतो ओर आदर्षो का सम्मान है। व्यक्ति नहीं संस्था का सम्मान है। जीवन भर मैने समाज को गायत्री परिवार मानकर कार्य किया ओर पूज्य गुरूदेव की कृपा से कार्य होते रहे। 


कार्यो की दी जानकारी। 
बैठक मे जिला समन्वयक श्री वैरागी द्वारा प्रगति प्रतिवेचन के वााचन के बाद नवचेतना केन्द्र खवासा से महेन्द्र सिह राठौर, पेटलावद षक्ठिपीठ से हेमंत षुक्ला, थांदला से कमलेष वास्केल, मेघनगर, नोगांवा से एमएल बसोड, बसंत कालेनी षक्ति पीठ से श्री जायसवाल, कालेज मार्ग षक्ति पीठ से प्रकाष डाबर , रानापुर से जगदीष षर्मा द्वारा प्रगति प्रतिवेदन का वाचन कर उपजोन प्रभारी को जानकारी दी गई। 

इन्होंने व्यक्त किए विचार। 
इस अवसर पर उपजोन प्रभारी श्री षर्मा ने कार्यकर्ताओं को गायत्री परिवार की आगामी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा की सभी कार्यकर्ताओं को समयदान अंषदान जैसे संकल्पों को जीवन मे उतारकर कार्य को गति देना चाहिए। श्री षर्मा ने मातृषक्ति नवसृजन साधना के बारे मे बताते हुए कहा कि यह साधना नो वर्शो तक चलेगी ओर तीन-तीन वर्शो की यह साधना है। साधना, उपासना ओर आराधना कर व्यक्तिगत ओर सामूहिक रूप से इसे करना है। इस अवसर पर महिला समिति की जिला नारी जागरण अध्यक्ष नलिनी वेरागी सहित श्रीमती विद्या व्यास , मनोरमा डाबर , किरण निगम ललिता वर्मा सुधा त्रिवेदी नम्रता षेखावत कृश्णा षर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

यह थे भी थे उपस्थित 
बैठक मे इंदोर उपजोन से नरेन्द्र जोषी, जोबट से पंकज सक्सेना , सुरेष निगम, विनोद गुप्ता, अंतरसिंह रावत, श्री त्रिपाठी, निलेेष पालीवाल श्रीमती सुजाता जायसवाल, श्रीमती दुबे, श्रीमती गुप्ता कलाबेन पांचाल सहित पेटलावद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ, रानापुर तहसील से समिति के सदस्य एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित कई महिला पुरूश परिजन उपस्थित थे। बैठक का समापन षांतिपाठ से किया गया। बैठक का संचालन केके वर्मा ने किया आभार ष्याम त्रिवेदी ने माना। 

रोटरी मंडल 3040 में झाबुआ के 5 वरिष्ठ सदस्यों का हुआ मनोनयन, भंडारी, बोहरा, बैरागी सहित अन्य पदाधिकारी नियुक्त

jhabua news
झाबुआ। रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रो. डाॅ. जामिन हुसैन द्वारा वर्ष 2017-18 की अपनी मंडल की कार्य समिति में रोटरी क्लब झाबुआ के 5 वरिष्ठ सदस्यों को महत्वपूर्ण पद प्रदान किए गए है। उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब झाबुआ के कार्यकारी सचिव राकेष सोनी ने बताया कि रोटरी मंडल में प्रतिवर्षानुसार मंडलाध्यक्ष द्वारा अपनी टीम में विभिन्न क्लबों के वरिष्ठ सदस्यों का मनोनयन किया जाता है। जिसके अंतर्गत रोटरी क्लब झाबुआ के वरिष्ठ सदस्य रो. यषवंत भंडारी को वोकेषनल सर्विस झोन-6 का चेयरमेन, रो. नुरूद्दीनभाई बोहरा को प्रषासनिक सलाहकार समिति का सदस्य, रो. दिनेष सक्सेना को कम्यूनिटी सर्विस झोन-2 एवं रो. प्रतापसिंह सिक्का को कम्यूनिटी सर्विस झोन-6 तथा रो. जयेन्द्र बैरागी को क्लब सर्विस झोन-2 का चेयरमेन मनोनीत किया गया है। उक्त वरिष्ठ सदस्यों के मंडल में मनोननयन पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रो. उमंग सक्सेना एवं सचिव रो. शैलेन्द्र चोरे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडलाध्यक्ष डाॅ. जामिन हुसैन का आभार व्यक्त किया।

इन्होंने दी बधाईयां
उक्त मनोनयन पर रोटरी क्लब के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष रो. मगनलाल गादिया, प्रदीप रूनवाल, विजय पांडे, मनीष व्यास, प्रकाष रांका, प्रमोद भंडारी,  प्रदीप जैन, अभय रूनवाल, नीरजसिंह राठौर, जगदीष सिसौदिया, डाॅ. केके त्रिवेदी, एमएल फुलपगारे, डाॅ. आईएस तोमर, सुश्री रूक्मणी वर्मा, श्रीमती अर्चना राठौर, निखिल भंडारी, अर्पित संघवी, कार्तिक नीमा, यषिल शाह, अमित यादव, रोटरेक्ट क्लब से रिंकू रूनवाल, दौलत गोलानी, जावेद शेख, भावेष सोलंकी, राजेष चैहान, ग्रामीण सेवा प्रकल्प के नटवरसिंह डोडियार, निलेष भाबोर आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

नमस्कार महामंत्र की तुलना संसार की किसी भी वस्तु के साथ करना यानि रत्न के साथ कांच के टूकडों की तुलना करना जेैसा है- मुनि श्री रजतचन्द्रविजयजी
  • बावनजिनालय मे चातुर्मास में बह रही ज्ञान, भक्ति एवं उपासना की श्रृंखला

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय बावन जीनालय में आचार्य देवेश पूज्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा के सानिध्य में पूरे अंचल सहित विभिन्न राज्यों से पधारे श्रावको द्वारा चातुर्मास में तपोराधना एवं धर्म लाभ लिया जारहा है । सोमवार को पूज्य मुनिश्री रजतविजय जी मसा ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नमस्कार महामंत्र की तुलना संसार की किसी भी वस्तु के साथ करना यानि रत्न के साथ कांच के टूकडों की तुलना करना जेैसा है । शास्त्रों में भी ज्ञानियों ने बताया है कि नवकार के जैसा महामंत्र, शत्रुजय के समान तीर्थ वितराग कके समान देव न हुआ है न होगा । जैसे पर्वत में मेरू महान है, क्योकि प्रभू का जन्माभिषेक यही पर होता हे । पक्षियों में गरूड उत्तम है क्योकि यह बलशाली भी है और दूर तक देख सकता हे । नदियों में गंगा पवित्र है क्योकि वह सतत प्रवाहशील है तथा उसका उदगम हिमालय से होने  के कारण अनेक जडी बुटियां भी जल मे मिश्रित रहती है । इसी प्रकार नवकार मंत्र भी सभी मंत्रो मे महान है । जेन धर्म की प्रथम सीढी एवं प्रथम पाठ हे नवकार । सभी आराधना एवं क्रिया मे नवकार का समावेश होता ही है । नवकार के एक अक्षर के उच्चारण से 7 सागरोपम पाप क्षय होते है । एक लाख जाप से तीर्थंकर नाम का बंध एवं 9 लाख जाप से नरक निवारण किया जासकता है  बशर्ते मन वचन काया की शुद्धिपूर्वक जाप आराधना होना चाहिये । प्रवचनकार श्री रजतचन्द्र विजय जी मसा ने आगे कहा कि  नवकार मे शक्ति है जिससे  श्रीमेती, सुदर्शन सेठ, अमरकुमार जेैसे अनेकों का संकट निवारण हो गया ।नवकार में भक्ति है, जो भी जप तप उसका मन संसार से दूर होकर प्रभू की भक्तिमय बन जाता है । इसमे शुद्धि है जिससे मन निर्मल एवं पवित्र तथा निर्विकारी बन जाता है । नवकार मे मुक्ति है इससे अनेको आत्माओं का कल्याण हो गया, वे मोक्ष सुख के स्वामी बने । मुनि प्रवर ने आगे कहा कि नवकार में 68 अक्षर है, 68 तीर्थो की भावयात्रा का इससे लाभ मिलता है । म्ुानि रजतविजयजी ने ओजस्वी उबोधन में कहा कि नवकार के हर एक अक्षर में 1008 औषधि है । सर्व ऋद्धि, सिद्धि, लब्धि प्रदायक नवकार की आराधना जीवन में हर एक क्षण करना चाहिये । जिनदास सेवा का रोचक उदाहरण देते हुए मुनिश्री ने सबको प्रभावित किया । मुनिश्री ने आगे बताया कि 9 पदों से युक्त नवकार के प्रथम पद में 7 अक्षर है जो 7 नर्क से बचाने का संदेश देते है । अरिहंत के 12 गुणों पर एवं सिद्धों के 8 गुणों पर भी उन्होने विस्तार से प्रकाश डाला । आध्यात्मिक प्रवचन को सुन कर सैकडो श्रद्धालुओं ने आराधना की महिमा को जाना । चातुर्मास श्री संघ के संतोष नाकोडा एवं संदीप जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि परमपूज्य आचार्य भंगवत श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी मसा ने भगवान पाश्र्वनाथ की महिमा को बताते है कहा कि प्रभू का सम्मेत शिखर पर मोक्ष हुआ था । प्रभू की आराधना तुरंत फलदायी होती है । सोमवार को पाश्र्वनाथ प्रभू के मोक्ष कल्याणक का आयोजन किया गया । लड्डू चढाने का का लाभ कां लाभ कांतिलाल, जितेन्द्र, भरत बाबेल परिवार ने लिया एवं पाश्र्वनाथ कल्याणक का लाभ इन्द्रसेन संघवी को प्राप्त हुआ । एकासने का लाभ सुभाष कोठारी परिवार को प्राप्त हुआ ।

जुलाई माह में सेवानिवृत हुए शासकीय सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने का निर्णय लिया एवं कलेक्टर के मार्गदर्षन मे जुलाई 2017 में सेवानिवृत्त हुए जिले के षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान समारोह आयोजित कर किया गया। 

सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को आज जिला पेंशन अधिकारी श्री आर.एस.चैहान, कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड, आयुर्वेद अधिकारी श्री रमेश भायल, पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विल्सन डामोर द्वारा साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर एटीओ श्री दिनेश पारगी, श्री मगनलाल सांकला, पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे। कार्यक्रम का संचालन मोहिनी गिदवानी ने किया एवं आभार प्रर्दशन कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने किया।

ये हुवे सेवानिवृत्त
डाॅ शिव शंकर तिवारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा, श्री जुवानसिंह अमलियार ए.व्हीएफ.ओ. पशु चिकित्सा सेवा झाबुआ, श्री हुरजी निनामा भृत्य तहसील थांदला, श्री खुमानसिंह बारिया सहायक ग्रेड-3 तहसील थांदला, श्री बलदेवसिंह राठौर पंप आपरेटर एवं श्री केशरसिंह नायक उपयंत्री जल संसाधन विभाग झाबुआ, श्री जसवंतसिंह राठौर सहायक शिक्षक मठमठ, श्री मोहनलाल सिंगारे सहायक शिक्षक झायडा, श्री देवीसिंह चैहान सहायक शिक्षक बोलासा, श्री सोहनलाल सोलंकी सहायक शिक्षक सारंगी, श्री भारतसिंह नायक सहायक ग्रेड 3 थांदला, श्री धनराज नायक भुत्य मेघनगर आदिवासी विकास विभाग झाबुआ, श्री रतनसिंह सोलंकी प्रधान पाठक पारा, श्रीमती मंजूबाला व्यास सहायक ग्रेड-3 अति.सहा.विकास आयुक्त आ.वि. मेघनगर, श्री गोमतसिंह हाडा वन मडल झाबुआ, श्री शांतिलाल पंचाल सहायक ग्रेड-2 स्वास्थ्य विभाग झाबुआ, श्री ब्रजेन्द्रप्रतापसिंह सहा. उप निरीक्षक पुलिस विभाग झाबुआ।

जिले में अब तक कुल 540.7 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 1.2 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 540.7 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 1.2 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में नील मि.मी., थांदला तहसील में 2.4 मि.मी., रानापुर में 2.0 मि.मी., मेघनगर में नील मि.मी., पेटलावद में 1.8 मि.मी., रामा में नील मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

पेड न्यूज एवं विज्ञापन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 31 जुलाई 2017 को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप कापसे सदस्य सचिव श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी, श्री वीरेन्द्र व्यास स्वतंत्र पत्रकार एवं श्री रतनसिंह राठौर वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

विज्ञापन की अनुमति के लिये अभ्यर्थी आवेदन संबंधित, नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करे
अभ्यर्थी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित करने के लिए विज्ञापन की अनुमति लेने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में सबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अथवा झाबुआ में श्री प्रतापसिंह सौलंकी सहायक ग्रेड 03 जिला कार्यालय झाबुआ, श्री जी.एस. चितौडिया सहा.गे्रड 2 आय.टी.डी.पी.झाबुआ, श्री शंकरसिंह पालीवाल सहायक ग्रेड 3 को आवेदन उपलब्ध करवाये। उक्त शासकीय सेवक आवेदन प्राप्त कर परीक्षण हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करेगे। समिति आवेदनो के परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियो को विज्ञापन प्रसारण की अनुमति प्रदान करेगी।

सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे ने पदभार ग्रहण किया

झाबुआ । जिले में नीमच से स्थानांतरित होकर आई सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे ने आज 31 जुलाई को झाबुआ कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

विश्व स्तनपान सप्ताह की कार्यशाला संपन्न

झाबुआ । 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त पर्यवेक्षको हेतु जनपद सभाकक्ष झाबुआ में विश्व स्तनपान सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रणजीत सिंह जमरा की अध्यक्षता में सीएचएआई समन्वयक श्री शाकिर खान एवं ईसीसीई समन्वयक कु. नलिनी कटारा ने कार्यशाला के दौेरान बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन 1 से 7 अगस्त तक जिले की प्रत्येक आंगनवाडी में किया जाना है। विश्व स्तनपान सप्ताह के आयोजन हेतु क्षैत्र में वातावरण निर्मित करने हेतु दीवार लेखन एवं रैली का आयोजन किया जाना है। पहले दिन 1 अगस्त को मंगल दिवस के दिन आंगनवाडी केन्द्र पर अमृत उत्सव का आयोजन किया जाना है। इस दिन विभिन्न गतिविधियों के आयोजन से साथ नवीन गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ गाॅव की अन्य महिलाए अपने अनुभव साझा करेगी। अभियान के दौरान सुविधानुसार फिल्म प्रदर्शनी का आयोजन, गाॅव में मैराथन/दौड का आयोजन किया जाना है जिसके माध्यम से स्तनपान का महत्व ग्रामवासियों को समझाया जा सके। कार्यशाला के दौरान परियोजना अधिकारी, ईसीसीई समन्वयक एवं जिले की पर्यवेक्षक  उपस्थित थी।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरि. कमल पिता हजारीमल गादीया उम्र 48 साल निवासी कालीदेवी ने बताया कि  मेरी लड़की सुबह मोबाईल पर बात कर रही थी मैने देखा और मेरी लड़की से पुछने पर बताया कि आरोपी आयुष पिता कैलाश चैहान निवासी झाबुआ ने मोबाईल दिया हैं व मोबाईल देते हुए बोला की किसी को बताया तो जान से मार दुंगा व पिछा करके रोज छेड़छाड़ कर परेशान करता है। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 145/17 धारा 354(डी) भादवि व 11,12 पास्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का  अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ । आरोपी भगवान सिंह पिता लिम्बा हटिला निवासी कुशलपुरा के अवैध कब्जे से 1200/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं0 356/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का प्रकरण दर्ज
    
झाबुआ । फरि. मोहनसिंह पिता फौतिया बामनिया उम्र 48 साल निवासी रामपुरा ने बताया कि घर के बाहर ढालिये में बंधे दो बकरे व एक बकरी को 03 अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं0 354/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण मे पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से दो की मोत
        
झाबुआ । सुकाबाई पति मन्नु भुरिया उम्र 48 साल निवासी बिजलपुर छोटी ने घर के पिछे रखे कण्डे निकालने गयी थी जहां सांप ने हथेली पर काट लिया जिससे मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग कं्र. 32/17 धारा 174 जा.फो. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सकिला पिता रमेश भाबोर उम्र 07 साल निवासी मसुरिया की सांप काटने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रं. 33/17 धारा 174 जा. फौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: