झामुमो ने 12 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2017

झामुमो ने 12 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

jmm-dharna
दुमका 25 जुलाई,  झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की दुमका जिला इकाई ने किसानाें का ऋण बिना शर्त माफ करने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर आज कचहरी परिसर में धरना दिया और राज्यपाल को प्रेषित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। झामुमो के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना के दौरान पार्टी के सचिव शिव कुमार बास्की, उपाध्यक्ष सुशील दूबे, रवि यादव, प्रमोद मंडल सहित कई नेताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में गड़बड़ी के साथ ही क्रय केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर बेचे गये धान की बकाया राशि का भुगतान अभी तक किसानों को नहीं किये जाने की आलोचना की। झामुमो नेताओं ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग की दारोगा भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा में वृद्धि करने के साथ दुमका में एसपीसीए पदाधिकारी के कथित रूप से जब्त 81 गायों में से 21 के भोजन एवं उचित देखभाल के अभाव में मौत हो जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए राज्य सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मिलकर राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। 

कोई टिप्पणी नहीं: