बिहार में पत्रकार पेंशन योजना ठंढे बस्ते में : नंदकिशोर यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 जुलाई 2017

बिहार में पत्रकार पेंशन योजना ठंढे बस्ते में : नंदकिशोर यादव

journalist-pension-in-cold-box-nand-kishore-yadav
पटना 23 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने आज बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि दो वर्ष पूर्व मंजूर की गई पत्रकार पेंशन योजना को सरकार ने ठंढे बस्ते में डाल दिया है। श्री यादव ने यहां कहा कि बिहार के सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिये बनी पत्रकार पेंशन योजना को ठंढे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि पेंशन की राशि के लिये लोकतंत्र के चौथे प्रहरी सारे दस्तावेजों को जमाकर दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। पेंशन मिलने की आस में कई पत्रकारों का निधन हो चुका है। भाजपा नेता ने कहा कि श्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्रितत्व काल में राज्य के सेवानिवृत्त पत्रकारों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये पेंशन देने की योजना को मंजूरी दी गई थी। सरकार के इस निर्णय के दो वर्ष बीत चुके हैं लेकिन एक भी सेवानिवृत्त पत्रकार को पेंशन की राशि नहीं मिली है। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सेवानिवृत्त पत्रकारों को न केवल पेंशन के मद में यथोचित राशि दी जा रही बल्कि उनके लिये आवास, चिकित्सा और राजकीय बसों में भी सुविधा दी जा रही है। श्री यादव ने कहा कि बिहार के सरकारी बसों में पहले पत्रकारों को रियायत दी जाती थी, जिसे बंद कर दिया गया। हल्की बीमारी के लिये इस वर्ग के लिये अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं है, आवास या भूखंड देने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने पड़ोसी राज्यों में कार्यरत और सेवानिवृत्त पत्रकारों को मिल रही सरकारी सुविधाओं को बिहार में भी देने और बिहार पत्रकार पेंशन योजना 2015 को अविलंब लागू करने की सरकार से मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: