श्रद्धालुओं का रखें पूरा ख्याल. : डा. लुईस मराण्डी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 जुलाई 2017

श्रद्धालुओं का रखें पूरा ख्याल. : डा. लुईस मराण्डी

louis-marandi-visited-dumka-basukinath
बासुकिनाथ धाम (दुमका) से अमरेन्द्र सुमन, श्रावणी मेला के पांचवें दिन (शुक्रवार) प्रातः 4 बजे से ही श्रद्धालुओं को बाबा पर जलार्पण करते हुए देखा गया। पूरा बासुकिनाथ धाम केसरिया रंग से पटा दिखाई दे रहा था। झारखण्ड की  समाज कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी ने शुक्रवार की दोपहर बासुकिनाथ धाम पहुँचकर सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सूबे की समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी ने सर्वप्रथम बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा पहुँचकर व श्रद्धालुओं के लिये की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुगण बासुकिनाथ धाम पहँुचते हैं, इसलिये उनकी सुविधाओं का ख्याल रखना हमारा दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि झारखंड से एक अच्छा लेकर लोग वापस अपने गन्तव्य की ओर जाएँ, यह सुनिश्चित होना चाहिए। विदित हो, शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। सुरक्षाकर्मी भी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं जो एक अच्छा संदेश है। जिला प्रशासन को इस व्यवस्था के लिये मंत्री ने धन्यवाद दिया। डा0 मराण्डी ने कहा कि पिछले वर्ष से इस वर्ष की व्यवस्था बेहतर है और आने वाले वर्षों में श्रावणी मेला के दौरान व्यवस्था और भी बेहतर होगी। मुख्य प्रशासनिक शिविर स्थित स्वास्थ्य शिविर पहँुचकर मंत्री डा लुईस मरांडी ने पूरे शिविर का निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त स्वास्थ्यर्किमयों से श्रद्धालुओं पर विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की सेवा पूरी ईमानदारी से करें तभी बाबा की सच्ची सेवा होगी। झारखंड सरकार द्वारा निर्मित टेंट सिटी में मौजूद व्यवस्था का भी मंत्री ने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने के लिये कृत संकल्पित है। सभी श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं और अतिथि देव स्वरुप होते हैं। उन्होंने कहा कि अतिथियों का सरकार पूरा ख्याल रख रही है। टेंट सिटी में सभी श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा दी जा रही है। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाये गये मुख्य प्रदर्शनी शिविर व मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया। कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी आवासन केन्द्र बहुत ही भव्य बनाये गये हैं। मीडिया सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर बहुत ही संुदर बनाया गया है। विश्वास है कि अगले वर्ष इससे भी बेहतर व्यवस्था होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: