राज्यपाल पद का सम्मान करें ममता : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

राज्यपाल पद का सम्मान करें ममता : राजनाथ

mamata-should-respect-the-post-of-governor-rajnath
नयी दिल्ली 05 जुलाई, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के विरुद्ध मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुश्री बनर्जी से बातचीत की और उनसे राज्यपाल पद की गरिमा का सम्मान करने का अनुरोध किया, सूत्रों के अनुसार श्री सिंह ने सुश्री ममता से कहा कि वह शिष्टाचार को नहीं भूलें और राज्यपाल के विरुद्ध राजनीतिक छींटाकशी से बचें। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की संवैधानिक गरिमा का सम्मान किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के आरोपों के बाद राज्यपाल ने श्री सिंह से बात करके इन आरोपों पर हैरानी जतायी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री त्रिपाठी ने गृहमंत्री से बात करके उन्हें बताया कि वह मुख्यमंत्री के आरोपों से आश्चर्यचकित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का रवैया और भाषा शैली हैरान करने वाली है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद से बंधे रहने के कारण वह राज्य के मामलों में मूक दर्शक नहीं बने रह सकते। कोलकाता में राजभवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है,“ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कल मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा और उनके रवैये पर राज्यपाल आश्चर्यचकित है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच बातचीत सामान्यत: गोपनीय होती है और किसी से भी इसका खुलासा किये जाने की उम्मीद नहीं होती।”

कोई टिप्पणी नहीं: