बिहार : उड़नपरी बनना चाहती है मिस इंडिया द्वितीय विजेता प्रियंका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जुलाई 2017

बिहार : उड़नपरी बनना चाहती है मिस इंडिया द्वितीय विजेता प्रियंका

miss-india-priyanka-wants-to-be-pt-usha
पटना 02 जुलाई, मिस इंडिया की द्वितीय विजेता बनी प्रियंका कुमारी सिल्वर स्क्रीन पर उड़नपरी पीटी उषा का किरदार निभाना चाहती है।  बॉलीवुड में इन दिनों खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फिल्में  बनाने का चलन जोरो पर है। प्रियंका ने यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में  बताया कि हालांकि अभी उन्होंने फिल्मों में आने की कोई खास प्लानिंग नही  की है लेकिन यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह 'उड़न परी' के नाम से  लोकप्रिय भारत के महानतम एथलीटों में शुमार पी.टी. उषा पर बायोपिक करना  पसंद करेंगी।  प्रियंका ने कहा, “मैं पी.टी. उषा पर बायोपिक करना पसंद करूंगी।  हम महिला एथलीटों पर फिल्में नहीं बनाते। ऐसी फिल्मों को बनाना जरूरी है,  क्योंकि इनके जरिए ही महत्वाकांक्षी एथलीटों को प्रोत्साहन मिलता है। खेल  मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मैरीकॉम ,  दंगल, भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्में बनाये जाने से खेल को बढ़ावा मिलता  है।”  पूर्व मिस यूनीवर्स लारा दत्ता को अपना रोल मॉडल मानने वाली  प्रियंका ने कहा कि लारा दत्ता ने जिस आत्मविश्वास के साथ खुद को मॉडलिंग  के साथ ही फिल्मों में पेश किया है वह काबिले तारीफ है। लारा ने वैश्विक  मंच पर भारत का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि वह सुष्मिता सेन की  जीवनी पर आधारित फिल्म में भी काम करना पसंद करेगी। सुष्मिता सेन ने  फिल्मों के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया है।  प्रियंका कुमारी ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है,  बस जरूरत है उसे बेहतर मंच उपलब्ध कराने की । मिस इंडिया 2017  प्रतियोगिता का आयोजन 20 जून 2017 को मुंबई में हुआ था जिसमे पटना की  प्रियंका कुमारी ने द्वितीय विजेता का खिताब जीता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: