दुमका : माॅडल एकलव्य विद्यालय (काठीजोरिया) दुमका के रजनीश कुमार सिंह से जुड़ा मामला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 जुलाई 2017

दुमका : माॅडल एकलव्य विद्यालय (काठीजोरिया) दुमका के रजनीश कुमार सिंह से जुड़ा मामला

  • कल्याण सम्मान समारोह में उत्कृष्ट शिक्षक के रुप में रजनीश कुमार ंिसंह का नाम भेजा जाना जाँच का विषय 

model-eklavy-vidyalay-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) विचार मंच सभाकक्ष दरभंगा हाउस, (राजभवन के सामने) राँची में 10 जुलाई को कल्याण सम्मान समारोह का आयोजन निर्धारित है। इस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों/ शिक्षकों/ विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाऐगा। उप निदेशक कल्याण, संताल पागना प्रमण्डल, दुमका ने दुमका, देवघर, साहेबगंज व पाकुड़ के जिला कल्याण पदाधिकारी के नाम 05 जुलाई 2017 को एक पत्र भेजा है। सरकार के सुयक्त सचिव, कल्याण विभाग, झारखण्ड राँची के पत्रांक- 1971 दिनांक 05.07.2017 का हवाला देते हुए उप निदेशक, कल्याण संपप्र, दुमका ने विद्यालय, शिक्षकों व विद्यार्थयों को सभा स्थल तक पहुँचने का निर्देश दिया है। इस सम्मान समारोह में उप निदेशक, कल्याण द्वारा जारी लिस्ट में माॅडल एकलव्य विद्यालय (काठीजोरिया) दुमका के रजनीश कुमार सिंह को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान लिस्ट में प्रथम पायदान पर रखा गया है। उत्कृष्ट शिक्षक के रुप में गणित में इनका प्राप्तांक 85.09 प्रतिशत दर्शाया गया है। उत्कृष्ट शिक्षक के रुप में श्री सिंह के पहले पायदान पर नाम होने से लोगों के बीच काफी आक्रोश व आपत्ति है। कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस श्री सिंह को बतौर शिक्षक विद्यालय में पढ़ाते हुए किसी ने कभी नहीं देखा है। शिक्षक के रुप में इनका योगदान विद्यालय में नगन्य है, तथापि उप निदेशक कल्याण द्वारा जारी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान में इनका नाम पहले पायदान पर रखा गया है जो कि गंभीर जाँच का विषय है। इस सम्मान समारोह के लिये शिक्षक चयन का स्तर बिल्कुल निजी रखा गया है जबकि वास्तविक योग्यताधारी को पीछे ठेल दिया गया है। काठीजोरिया ग्रामवासियों के अनुसार रजनीश कुमार सिंह विद्यालय में बतौर व्यवस्थापक के रुप में काम करते हैं। विद्यालय में व्याप्त आर्थिक अराजकताओं को संरक्षित करने की जिम्मेवारी भी इन्हीं के उपर है। कुछ नागरिकों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि श्री रजनीश के एजुकेशन पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है।


विदित हो $ 2 अजा आ0 उच्च विद्यालय लेड़वा मधुपरु, देवघर के के सुभाष चन्द्र दास को विज्ञान में 72. 36 प्रतिशत व इसी विद्यालय के शालीग्राम चाँद को हिन्दी में 65.44 प्रतिशत अंक प्राप्त है।:$ 2 अजा आ0 विद्यालय कुरुवा दुमका के अर्जुन यादव को संस्कृत में 59.59 प्रतिशत, माॅडल एकलव्य विद्यालय  े काठीजोरिया, दुमका के सुखमती सोनार को सामाजिक विज्ञान में 67.09 प्रतिशत, माूडल एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह साहेगंज के अब्दुल अली को अंग्रेजी में 52.06 प्रतिशत, अजजा आ0 बाकिा उच्च विद्यालय कड़हरबील, दुमका के एलिस प्रभा बास्की को संथाली में 58.94 प्रतिशत अंक प्राप्त है। प्रमण्डल स्तर पर 12 वीं में $ 2 पिछड़ी जाति बालिका आिवासीय विद्यालय कुरुवा, दुमका के विनोदी रविदास को अंग्रेजी में 45.57 प्रतिशत, 10 $ 2 अजा आ0 उच्च विद्या0 लेड़वा मधुपुर, देवघर के सुमन्त कुामर को पदार्थ विज्ञान में 61.04 प्रतिशत, सुभाष चन्द्र दास को रसायन ज्ञास्त्र में 44.49 प्रतिशत, माॅडल एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया के श्रीमती संजिता मराण्डी को अर्थशास्त्र में 55. 79 प्रतिशत व श्रीमती करुणा शर्मा को जीव विज्ञान में 47. 73 प्रतिशत अंक प्राप्त है। $ 2 अजा आ0 उच्च विद्यालय लेड़वा मधुपरु, देवघर के शालीग्राम चाँद को हिन्दी में 48.33 प्रतिशत अंक प्राप्त है। अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय हिरणपुर पाकुड़ से गंगा पहाड़िया ने गणित में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: