मोदी, मनमोहन ने डाले वोट, विधान सभाओं में भी मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

मोदी, मनमोहन ने डाले वोट, विधान सभाओं में भी मतदान

modi-manmohan-cast-vote-full-swing-voting-in-assemblies
नयी दिल्ली 17 जुलाई, देश के चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने शुरुआती दौर में ही मतदान किया। संसद भवन और देश की सभी 31 विधानसभाओं में सुबह दस बजे मतदान शुरू होने से पहले ही सांसद और विधायक मतदान करने के लिए आने शुरू हो गये थे तथा कई स्थानों पर वे पंक्ति में खड़े दिखे। मतदान के पहले घंटे में ही विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शुरुआती दौर में मतदान करने वालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (दोनों लोकसभा सदस्य) ने लखनऊ में तथा गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (राज्यसभा सदस्य) ने पणजी में मतदान किया। तीनों ने इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली थी। दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और अध्यक्ष रामनिवास गोयल समेत कई अन्य विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राजस्थान विधानसभा में सबसे पहला मत स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी तथा दूसरा मत कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा ने डाला। कांग्रेस के अशाेक गहलोत ने गुजरात विधानसभा में मतदान की अनुमति ली है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बिहार विधानसभा में पहला वोट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय सरावगी ने डाला।

कोई टिप्पणी नहीं: