महागठबंधन सरकार के नहीं चलने की भविष्यवाणी सच हुई : रामविलास पासवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

महागठबंधन सरकार के नहीं चलने की भविष्यवाणी सच हुई : रामविलास पासवान

my-future-forcast-true-ramvilas-paswan
पटना 28 जुलाई, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार में श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार पर खुशी जाहिर करते हुए आज कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि महागठबंधन की बेमेल सरकार अधिक दिनों तक चलने वाली नहीं है क्योंकि दिल मिलने से ही दल मिलतें हैं। श्री पासवान ने यहां पार्टी मुख्यालय में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच हुये बेमेल गठबंधन की सरकार डेढ़-दो साल में ही स्वत: समाप्त हो जायेगी। उनके इस बयान पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने चुटकी लेते हुए उन्हें मौसम वैज्ञानिक तक कह दिया था। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें मौसम वैज्ञानिक बताने वाले राजद अध्यक्ष को अब यह सोचना चाहिए कि उनकी भविष्यवाणी कैसे सच साबित हुयी। महागठबंधन में शामिल तीनों दल देखने में तो ऊपर से संतरे के समान थे लेकिन अंदर से अलग-अलग थे। उन्होंने कहा कि सही मायने में महागठबंधन की बेमेल सरकार थी क्योंकि बिना दिल मिले दल नहीं मिल सकते। श्री पासवान ने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी थी तभी से प्रदेश का विकास पूरी तरह से बाधित हो गया था। राजद अध्यक्ष के साथ गठबंधन कर बिहार के विकास के संबंध में सोचना ही बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि अब राजग की सरकार बन गयी है इसलिए बिहार का भाग्य बदलेगा। केन्द्र में भी राजग की सरकार है जो बिहार में विकास के लिए वचनबद्ध है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र और बिहार में एक ही सरकार होने से प्रदेश में विकास होगा और इसे कोई रोक नहीं पायेगा। बिहार के विकास के लिए वह पूरी ताकत झोंक देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में नौजवानों के साथ ही लोगों को हर संभव सुविधा उपलब्ध होगी। केन्द्र सरकार बिहार के विकास के लिए राशि देती थी लेकिन उसका सही उपयोग नहीं होता था। श्री पासवान ने कहा कि अब राजग के साथ जदयू का स्वभाविक गठबंधन हुआ है तो हर हाल में विकास होकर रहेगा। महागठबंधन सरकार में एक तरफ जहां भ्रष्टाचार था वहीं दूसरी ओर सुशासन जिसके कारण मुख्यमंत्री श्री कुमार दोराहे पर खड़े थे लेकिन अब उन्होंने सही रास्ता चुना है। उन्होंने दावा किया और कहा कि प्रदेश में राजग की सरकार स्थायी होगी और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: