मुल्क का मुझ पर भरोसा मुझे डरने की जरूरत नहीं: नवाज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

मुल्क का मुझ पर भरोसा मुझे डरने की जरूरत नहीं: नवाज

nation-trust-me-nawaz-sharif
इस्लामाबाद. 07 जुलाई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि मुल्क की अवाम ने उन्हें पूरे पांच वर्ष के लिए जनादेश दिया है और उसका मुझ पर पूरा भरोसा है। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार श्री शरीफ ने तजाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर उनके साथ गये पत्रकारों से कल बातचीत में कहा,“ मुल्क का मुझ पर और उनकी विकास से संबंधित नीतियों पर पूरा विश्वास है।” उन्होंने कहा कि जनता वर्ष 2018 में उनकी पार्टी को फिर से सत्ता सौंपेगी क्योंकि उन्हें उनकी नीतियों पर भरोसा हैं। पनामा पेपर्स लीक मामले में संयुक्त जांच दल (जेआईटी) द्वारा उनके परिवार के सदस्यों की जा रही पूछताछ के बारे में पूछे जाने पर श्री शरीफ ने कहा,“ मुझे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरे हाथ साफ हैं।” 

श्री शरीफ ने कहा,“ मेरे खिलाफ आरोप क्या है? क्या मैंने राष्ट्रीय खजाने की लूट की है? क्या मैंने कुछ भ्रष्टाचार किया है या रिश्वत ली है?” उन्होंने कहा कि उनके परिवार के व्यवसायिक मामलों का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उनकी सरकार के खिलाफ बार-बार साजिश रची गयी। उन्हाेंने उम्मीद जतायी कि इस बार उनके विरोधी विफल हो जायेंगे। श्री शरीफ ने कहा,“ मैंने कभी भी हार नहीं मानी। मैंने वर्ष 2014 में भी संकट का सामना किया और फिर पिछले साल भी मैंने यह दौर देखा। इंशा अल्लाह इस बार भी मैं इस संकट के दौर से बाहर आ जाऊंगा।” 

कोई टिप्पणी नहीं: