नीतीश अपनी कुर्सी बचाने के लिये विकास पर ध्यान नहीं दे रहें : उपेन्द्र कुशवाहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 जुलाई 2017

नीतीश अपनी कुर्सी बचाने के लिये विकास पर ध्यान नहीं दे रहें : उपेन्द्र कुशवाहा

nitish-ignoring-development-upendra-kushwaha
पटना 15 जुलाई, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिये प्रदेश के विकास पर  ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी है ।  श्री कुशवाहा ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अपने बारह वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है। ऐसी ही स्थिति स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी है  । उन्होंने कहा कि जब वह अपने बारह वर्ष के कार्यकाल में बिहार में विकास नहीं कर पाये तो अब उनसे उम्मीद नहीं  की जा सकती ।  रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस नौका पर श्री कुमार सवार होंगे उसका डूबना तय है । उन्होंने श्री कुमार की  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के लिये झुकाव की अटकलबाजी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह जहां भी जायेंगे उसका बेड़ा गर्क होना तय है । जनता श्री कुमार को खोज कर सजा देगी । श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार पिछले कुछ समय से जोड़-तोड़ कर अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने में ही लगे हुए हैं । श्री कुमार का पूरा समय इसी में लगा हुआ है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार के पास बिहार की जनता के लिये समय नहीं रह गया है और ऐसी स्थिति में उनसे उम्मीद रखना बेकार है । बिहार सरकार किसी तरह का निर्णय नहीं ले पा रही है । रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो गयी है कि गरीब घर के बच्चों के हाथ में किताब नहीं मिल पा रहा है । पिछले तीन जुलाई को बिहार सरकार ने पुस्तक छपाई के लिये निविदा की है । उन्होंने कहा कि इसके लिये जुलाई और अगस्त में निर्धारित प्रक्रिया पूरी होगी तब पुस्तक की छपाई के लिये एजेंसी तय किया जायेगा । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसी स्थिति में नवम्बर और दिसम्बर में छात्र परीक्षा कैसे दे सकेंगे । श्री कुशवाहा ने कहा कि समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री श्री कुमार बच्चों के भविष्य के प्रति कितने चिंतित हैं । बिहार के बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आक्रोश दिखाओ - शिक्षा बचाओ कार्यक्रम के तहत नौ अगस्त को प्रदेश में चक्का जाम आंदोलन करेगी । 

कोई टिप्पणी नहीं: