नीतीश ने अंतरात्मा की आवाज पर मुख्यमंत्री पद से तीन बार दिया इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2017

नीतीश ने अंतरात्मा की आवाज पर मुख्यमंत्री पद से तीन बार दिया इस्तीफा

nitish-third-time-resign
पटना 26 जुलाई, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार अंतरात्मा की आवाज पर बिहार के मुख्यमंत्री पद से तीन बार इस्तीफा दे चुके हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद उप मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिये जाने को लेकर जारी विवाद के बीच श्री कुमार ने अपने राजनीति जीवन में मुख्यमंत्री पद से तीसरी बार इस्तीफा दिया है। श्री कुमार ने अंतरात्मा की आवाज पर यह फैसला लिया है। श्री कुमार ने पहली बार तीन मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक आठ दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने लेकिन पर्याप्त बहुमत नहीं रहने के कारण उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। दूसरी बार 20 मई 2014 को उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हुयी करारी हार की जिम्मेवारी लेते हुए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। श्री कुमार ने इसी तरह भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति के मुद्दे पर राजद से विवाद के बाद आज तीसरी बार मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया है। उल्लेखनीय है कि श्री कुमार ने इससे पहले अगस्त 1999 में अटल बिहार बाजपेयी की सरकार में गैसल रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये रेलमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: