मोदी की विदेश यात्राओं से देश को लाभ नहीं : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

मोदी की विदेश यात्राओं से देश को लाभ नहीं : कांग्रेस

no-benifit-by-modi-tour-congress
नयी दिल्ली, 04 जुलाई, कांग्रेस ने विदेश यात्राओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज जमकर हमला करते हुए आज कहा कि उनकी ताबड़तोड़ यात्राओं से देश को कोई लाभ नहीं हो रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी लगातार विदेश दौरे पर हैं लेकिन उनकी यात्रा से देश को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की विदेश यात्राओं का फिलहाल कहीं कोई लाभ दिखायी नहीं दे रहा है। श्री माकन ने कहा कि प्रधानमंत्री अब तक पांच दर्जन से अधिक विदेश यात्राएं कर चुके हैं लेकिन इन यात्राओं से देश की जनता को कोई लाभ मिला है यह नजर नहीं आ रहा है। सिर्फ टेलीविजन चैनलों पर ही ‘मोदी मोदी’ नारों के साथ प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं को देखा जा रहा है। इन यात्राओं से देश का कितना फायदा हुअा है यह तो समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल कोई लाभ नजर नहीं आ रहा है। श्री मोदी आज दोपहर इजरायल एवं जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 की बैठक में भाग लेने पांच दिनों की विदेश यात्रा पर रवाना हुए हैं। इससे पहले पर 25-26 जून को अमेरिका की यात्रा पर गये थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: