राज्य में साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने की इजाजत नहीं दी जायेगी : सिद्दारमैया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जुलाई 2017

राज्य में साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने की इजाजत नहीं दी जायेगी : सिद्दारमैया

no-permission-for-comunalisam-siddaramaiyah
बेंगलुरू 09 जुलाई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आज यहां कहा कि उनकी सरकार राज्य में साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने की इजाजत नहीं देगी तथा ऐसी गतिविधियों में शामिल संगठनों से मजबूती से निपटा जाएगा।  श्री सिद्दारमैया ने दक्षिण कन्नड जिले में गत तीन दिनों से व्याप्त तनाव के लिये केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तथा उनकी विभिन्न इकाई शांति बनाये रखे तो स्थिति सामान्य हो जायेगी। उन्होंने कहा, '' राज्य सरकार समाज में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वाली संस्थाओं से कड़ाई से निपटेगी और विपक्ष को सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाने के बजाय दक्षिण कन्नड जिले में शांति बहाल करने में सहयोग करना चाहिये।'' इस मौके पर राज्य के वन्य मंत्री तथा दक्षिण कन्नड जिला प्रभारी रामनाथ राय ने कहा कि अगले एक हफ्ते के भीतर विभिन्न संगठनों के साथ शांति बनाये रखने के लिये बैठक की जायेगी और इससे पहले भी जिले में शांति बनाये रखने के लिये सभी प्रयास किये गये थे। श्री राय ने आरोप लगाया कि श्री गौड़ा तथा भाजपा नेता लोगों को उकसाने वाली गतिविधियों में लिप्त थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: