बिहार में योजना के लिए राशि की कमी नहीं : सिद्दीकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 जुलाई 2017

बिहार में योजना के लिए राशि की कमी नहीं : सिद्दीकी

no shortage-in-any-scheme-siddiqui
पटना 19 जुलाई, बिहार के वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने आज कहा कि राज्य में किसी भी योजना के लिए राशि की कोई कमी नहीं है इसलिए सभी योजनाओं को समय से पूरा कर लिया जाएगा। श्री सिद्दीकी ने यहां राज्य के कार्य विभागों के योजना मद से संबंधित समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि राज्य में किसी भी योजना के लिए राशि की कमी नहीं है इसलिए प्राथकिता के आधार पर बजट में उल्लिखित सभी योजनाओं को समय से पूरा किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय से संबधित सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भी निर्देश दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि किसी भी योजना के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मार्च 2018 तक बजट उपबंध के विरुद्ध प्रत्येक महीने के अनुमानित खर्च का ब्यौरा दिया जाना चाहिए ताकि वित्त विभाग समेकित रूप से हर महीने के कैश-फ्लो का आंकलन कर सके। उन्होंने तीन वर्षों में प्रारंभ नहीं हो सकी योजनाओं को समीक्षा के बाद बंद करने का निर्देश देते हुए कहा कि वैसी योजनाओं के विरुद्ध संबंधित विभाग बैंक आॅफ सेंक्शन (वित्तीय स्वीकृति) के तीन गुणा के अन्दर उपरोक्त बंद की गई स्कीम के बराबर नई योजना स्वीकृत करा लें। बैठक ने श्री सिद्दीकी ने विभागीय प्रधानों से स्वीकृत राशि की निकासी एवं इसकी पार्किंग, योजनाओं की प्रगति एवं विभागवार कैलेन्डर के निर्धारण की स्थिति विस्तृत रूप से स्पष्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने विकास आयुक्त के स्तर पर यह भी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया कि विगत तीन वर्षों में जो योजना अबतक प्रारंभ नहीं हो सकी है, उन्हें अस्वीकृत करने में कौन-कौन सी कठिनाईयां हैं। बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 में ली गई योजनाओं के पूर्ण होने के संबंध में विभागीय प्रधानों द्वारा वित्त मंत्री को समय से पूरा कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर वित्त सचिव (संसाधन) एच. आर. श्रीनिवास, योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: